Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में लोगों के बदलते रिश्ते साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। घर में कुछ सदस्य अपना समीकरण बदल रहे हैं तो कुछ लोग अपना दिमाग चलाकर गेम प्लानिंग में लगे हुए हैं। एक तरफ जहां घर को नया टाइमगॉड रजत दलाल मिल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ घर के लोगों में नॉमिनेशन का डर बन गया है। पिछले हफ्ते नॉमिनेटेड लोगों में से कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ था। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में सिर्फ अदिति मिस्त्री एलिमिनेट हुई थीं। आइए देखते हैं कि नॉमिनेटेड लोगों की वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे कौन चल रहा है।
इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेट
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते टोटल 6 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस बार के नॉमिनेटेड लोगों में करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर हैं। इन लोगों के लिए बिग बॉस के सोशल मीडिया के पेजों ने वोटिंग ट्रेंड जारी कर दिया है। इस बार अगर देखा जाए तो शिल्पा शिरोडकर के ग्रुप के ज्यादातर लोग नॉमिनेट हुए हैं।
वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे कौन?
बिग बॉस 18 के नॉमिनेटेड लोगों में के लिए वोटिंग ट्रेंड जारी कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पेज (BiggBoss24x) एक्स के वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक करणवीर मेहरा नंबर वन पर नजर आ रहे हैं। करणवीर मेहरा के गेम को बिग बॉस के होस्ट सलमान खान से लेकर घर में आए सभी गेस्ट उनको समझा रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि वो अपने लिए स्टैंड नहीं ले रहे हैं। वो दोस्ती के आगे गेम को भूल जा रहे हैं।
#BiggBoss18 Opening Voting
Trend 📈 ( Elimination Week – 9 )1️⃣ #KaranveerMehra 🔝
2️⃣ #DigvijayRathee
3️⃣ #ChumDarang
4️⃣ #ShilpaShirodkar
5️⃣ #KashishKapoor
6️⃣ #SaraArfeenkhanYour Vote 🗳️ Comment 💬
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 3, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Timegod Task: घर का ‘पलटू’ बना नया टाइमगॉड, पलटेगा गेम
कौन हो सकता है एलिमिनेट?
वोटिंग ट्रेंड में अगर देखें तो दूसरे नंबर पर दिग्विजय राठी हैं। तीसरे नंबर पर चुम दरांग हैं। चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर। पांचवें नंबर पर कशिश कपूर और छठे नंबर पर सारा अरफीन खान हैं। इस हफ्ते अगर इसी तरह की वोटिंग ट्रेंड रहा तो सारा अरफीन खान को सबसे कम वोट मिलने की वजह से वो लास्ट नंबर पर हैं। इस लिए सारा एलिमिनेट हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फैंस के लिए गुड न्यूज, बढ़ती TRP को देख मेकर्स का बड़ा ऐलान