Saturday, 18 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss के डिनर टेबल पर भिड़े विवियन-अविनाश, ड्यूटी पर छिड़ा संग्राम!

Bigg Boss 18 Update: अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में अविनाश झगड़ा करते दिखने वाले हैं। इस बार अविनाश की लड़ाई विवियन डिसेना से हुई है और विवियन ने भी उन पर जमकर पलटवार किया है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Update: ‘बिग बॉस 18’ का पहला हफ्ता खत्म हो गया है और अब तक कई दोस्त तो कुछ दुश्मन भी बन चुके हैं। पूरे हफ्ते ही अविनाश मिश्रा को किसी न किसी घरवाले से भिड़ते देखा है। अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में अविनाश झगड़ा करते दिखने वाले हैं। इस बार अविनाश की लड़ाई विवियन डिसेना से हुई है और विवियन ने भी उन पर जमकर पलटवार किया है।

डिनर टेबल पर भिड़े विवियन-अविनाश (Bigg Boss 18 Update)

‘बिग बॉस 18’ के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ पर विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की फाइट के बारे में ट्वीट किया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि विवियन और अविनाश के बीच ड्यूटी को लेकर झगड़ा हुआ है। विवियन ने अविनाश से टेबल साफ करने को कहा, लेकिन अविनाश ने कहा कि वह दिन के लास्ट में यह काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या नहीं आएगा Laughter Chefs Season 2? भारती सिंह के बयान से बढ़ी फैंस की चिंता

अविनाश के सवाल पर भड़के विवियन

इसके बाद अविनाश आगे पूछते है कि क्या सभी को उनकी ड्यूटी सौंपी गई है। उनकी इस बात को सुनते ही तुरंत विवियन जवाब देते हैं, ‘जब आपको कुछ करने के लिए कहा जाए तो उल्टा सवाल न करें और खुद को सबसे बड़ा दिखाने का ये एटीट्यूड छोड़ दें। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि विवियन और अविनाश की ये छोटी-सी लड़ाई आगे क्या नया मोड़ लेती है।

शहजादा ने अविनाश को बताया था आसिम 

बता दें कि इससे पहले भी अविनाश मिश्रा की शिल्पा शिरोडकर और शहजादा धामी से घर में झगड़ा हो चुका है। इतना ही नहीं उनकी कड़वी बातें सुनने के बाद तो शिल्पा रोने भी लगी थीं। वहीं, बीते दिन ही शहजादा धामी ने अविनाश पर इल्जाम लगाया था कि वो घर में बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट आसिम रियाज की नकल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix की Do Patti के ट्रेलर में सस्पेंस ओवरलोड, कृति के जुनून से होगा काजोल का सामना

 

First published on: Oct 14, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.