Bigg Boss 18 Updates: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि अनिल कपूर का यह शो अब जल्द ही अपने फिनाले की ओर पहुंचने वाला है। इस बीच ‘बिग बॉस 18‘ को लेकर अपडेट आने शुरू हो गए हैं। दर्शक जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि इस बार यह रियलिटी शो कब से ऑनएयर होगा और शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स कौन-कौन होंगे? अगर आप भी ‘बिग बॉस 18’ से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए बेताब हैं तो हम आपको आज शो से जुड़े 5 अपडेट बताने जा रहे हैं जो आपके एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने के लिए काफी होंगे। आइए फटाफट जानते हैं कि इस ‘बार बिग बॉस 18’ में आने वाले कंटेस्टेंट्स कौन हो सकते हैं और यह शो कब से टीवी पर दस्तक देगा?
कब से ऑन एयर होगा शो?
इस समय ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हैंगओवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। हालांकि खबर है कि यह शो अगस्त के पहले हफ्ते में खत्म हो जाएगा। ऐसे में ‘बिग बॉस 18’ से लेकर अपडेट आ गया है। बिग बॉस खबरी के मुताबिक, यह शो 5 अक्टूबर, 2024 से टीवी पर दस्तक दे सकता है।
सलमान खान करेंगे होस्ट
मीडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ को हर बार की तरह सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। मेकर्स ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चर्चा थी कि सलमान खान इस बार बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट आ रही है, उसके मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ को सलमान ही होस्ट करते हुए नजर आएंगे।
शो का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 18’ को शुरू होने में फिलहाल दो महीने का समय बाकी है। इस बीच दर्शक जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शामिल हो सकते हैं। इस बीच चर्चा है कि शो को पहला कंफर्म कंटेस्टेंट मिल गया है। बिग बॉस खबरी की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम होंगे।
इन कंटेस्टेंट्स के नाम भी चर्चा में
आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम के अलावा ‘बिग बॉस 18’ के लिए अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम मिस्टर फैजू का बताया जा रहा है। जाहिर है कि मिस्टर फैजू के दोस्त अदनान शेख ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे लेकिन एक हफ्ते में ही उनका शो से पत्ता कट गया था। इसके अलावा ‘बिग बॉस 18’ में निशा पांडे, हर्ष बेनीवाल, मल्लिका सिंह, सुरभि ज्योति, करण पटेल के नाम सामने आ रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी का सेट होगा री-क्रिएट
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अगस्त महीने में अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मेकर्स ‘बिग बॉस 18’ की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स बिग बॉस ओटीटी वाले सेट को रीक्रिएट करेंगे जहां बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स पहुंचेंगे।