Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Bold Wild Card की एंट्री से Bigg Boss 18 का बदला रंग? टीआरपी की क्या रही हालत

Bigg Boss 18 TRP After 3 Bold Wild Entry: बिग बॉस 18 में तीन वाइल्ड कार्ड यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री की एंट्री हो गई है। आइए देखते हैं कि इस स्टार्स के घर में आने के बाद शो की टीआरपी में क्या बदलाव आए हैं।

TRP After 3 Bold Wild Entry
TRP After 3 Bold Wild Entry

Bigg Boss 18 TRP After 3 Bold Wild Entry: बिग बॉस 18 में सीनियर स्टार शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा और सलमान खान की होस्टिंग के बावजूद शो ने ऑडियंस को नहीं लुभा पाया है। लेकिन अगर बिग बॉस 18 की टीआरपी की बात करें तो इस शो को हमेशा ही जारी की गई वीकली रिपोर्ट में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर पाया गया है। मेकर्स ने शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए घर में दो वाइल्ड कार्ड कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की एंट्री करवाई थी। इन लोगों की एंट्री के बाद भी बिग बॉस 18 की टीआरपी में कोई इजाफा नजर नहीं आया। इसके बाद बिग बॉस के मेकर्स ने घर में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए बिग बॉस 18 में तीन बोल्ड वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री की एंट्री कराई। वाइल्ड कार्ड की एंट्री, शो की रंगत को निखारने और ट्विस्ट एड करने के लिए कराई गई है। यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री के घर में आने के बाद से घर में माहौल बदलता हुआ नजर आ रहा है। घर में मौजूद लोगों के बीच कंपटीशन की आग साफ-साफ दिखाई दे रही है। बिग बॉस भी घर में टास्क पर टास्क देते जा रहे हैं। लेकिन बिग बॉस 18 की टीआरपी में कोई इजाफा नजर नहीं होते हुए नजर नहीं आ रहा है। आइए देखते हैं कि बिग बॉस के घर में तीन नई और बोल्ड वाइल्ड कार्ड की एंट्री से क्या बदलाव आए हैं। ।

वाइल्ड कार्ड की एंट्री से टीआरपी में कितना आया बदलाव

टीवी शो की Barc रेटिंग का वीक 46 का डेटा जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक बिग बॉस 18 टॉप 10 की लिस्ट से तो बाहर है। बिग बॉस 18 ने वीक 46 की टीआरपी रेटिंग में 15वां नंबर हासिल किया है। पिछले हफ्ते भी इस शो की टीआरपी लिस्ट में कुछ खास जगह नहीं बना पाई थी। टीआरपी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 18 में तीन नई और वाइल्ड कार्ड की एंट्री से कोई फर्क नहीं पड़ा है। शो पहले की तरह ही रैंक कर रहा है।

टीवी शो की टीआरपी रेटिंग

टीवी शो की Barc रेटिंग के वीक 46 के डेटा के मुताबिक स्टार प्लस शोज ने टॉप पर मजबूती बना कर रखी है। ये रिश्ता क्या कहलाता टॉप पर है और इसकी रेटिंग है 2.4। दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा है इसे 2.3 रेटिंग मिली है। स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा की रेटिंग 2.2 है और यह तीसरी पोजीशन पर है। झनक और गुम है किसी के प्यार में के बीच टाई है। ये दोनों पांचवी पोजिशन पर हैं और रेटिंग 2.1 है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हारकर भी जीते करणवीर, दिग्विजय ने खोली शिल्पा के रिश्ते की पोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन हैं बिग बॉस 18 की तीन बोल्ड वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

बिग बॉस 18 में तीन बोल्ड वाइल्ड कार्ड ने एंट्री ली है पहली हैं गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा। यामिनी मल्होत्रा टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन है, वह शो होस्ट भी करती हैं। इनके साथ मॉडल और एक्ट्रेस एडिन रोज ने भी बिग बॉस 18 में अपना तड़का लगा रही हैं। सोशल मीडिया की हॉट क्वीन अदिति ने भी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेने के बाद से घर में बवाल काट कर रखा है।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3’-‘सिंघम अगेन’ में जंग जारी, ‘कंगुवा’-‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने दिखाए अपने रंग

First published on: Nov 22, 2024 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.