Bigg Boss 18 Top 6 Finalist: सलमान खान हर हफ्ते वीकेंड का वार में बिग बॉस 18 के सभी कंटेस्टेंट्स को डोज देकर जाते हैं। शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने अब तक 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेट की एंट्री भी करवा दी है। वाइल्ड कार्ड भी बाहर से गेम देखकर आने के बाद शो में काफी धूम मचा रहे हैं। एक तो इतनी जल्दी टाइम गॉड की कुर्सी भी हथिया चुका है, लेकिन बिग बॉस 18 के टॉप-6 फाइनलिस्ट के नाम से भी खुद बिग बॉस पर्दा उठा चुके हैं। आइए जानते हैं कि इस सीजन में कौन-कौन कंटेस्टेंट फिनाले में शामिल होने वाले हैं।
दिग्विजय और कशिश फिर बने दुश्मन!
दरअसल, हाल ही में शो में देखने को मिला कि दिग्विजय को टाइम गॉड बनने के बाद एक खास पावर मिली थी। उस पावर का इस्तेमाल कर वो कशिश कपूर को सेफ कर सकते थे, लेकिन उन्होंने कशिश को नॉमिनेशन से नहीं सेफ किया। इस बीच बिग बॉस ने दिग्विजय और कशिश का रियल फेस दिखाने के लिए घर से कुछ कंटेस्टेंट्स को कन्फेशन रूम में बुलाया। जहां इन दोनों एक क्लिप दिखाई गई और साथ ही इन सभी घरवालों को उनके रिश्तों को लेकर उनकी तारीफ की।
क्या टॉप 6 फाइनलिस्ट बनेंगे ये कंटेस्टेंट? (Bigg Boss 18 Top 6 Finalist)
बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में सिर्फ 17 लोगों में से 6 लोगों को बुलाया था और वो 6 कंटेस्टेंट रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर हैं। इन सभी को दिग्विजय और कशिश का क्लिप दिखाने के बाद बिग बॉस इन 6 घरवालों से बोलते हैं कि आपका रिश्ता कैसा भी हो लेकिन रियल नजर आता है और इन लोगों की तारीफ भी की। इन 6 लोगों के अलावा बिग बॉस ने बाकी किसी कंटेस्टेंट को रियलिटी चेक नहीं दिया, जिसमें से एलिस तो अब आउट भी हो गई हैं। ऐसे में लोग कयास लगाने लगे है कि क्या यही बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट बनने वाले हैं।
Is this the Bigg Boss TOP 6? 🤔 pic.twitter.com/plhClynUIp
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 23, 2024
फिनाले से पहले बिग बॉस का बड़ा हिंट
बिग बॉस 18 के फिनाले को वैसे तो अभी महीने हैं, लेकिन लगता है कि बिग बॉस ने पहले ही लोगों को फिनाले का भविष्य दिखा दिया है। इस बार शो की थीम भी टाइम का तांडव है और बीच-बीच में मेकर्स लोगों को अतीत से लेकर भविष्य बताते दिखाई देते हैं। ऐसे में इस वीकेंड के वार को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि बिग बॉस ने अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट की झलक फैंस को दिखा दी है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाले समय में सबको पता चल ही जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गोविंदा के दामाद पर शाहरुख की टीम ने नहीं लगाया दांव, मिले इतने करोड़?