TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

‘बिग बॉस 18’ से लेकर ‘अनुपमा’ तक, TV दुनिया की 5 टॉप न्यूज

Top 5 TV News: टीवी इंडस्ट्री में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। एक तरफ जहां शो अनुपमा में लव ट्रायंगल बन रहा है। वहीं बिग बॉस 18 में फैमिली वीक ने घर का माहौल बदल कर रख दिया है। आइए आपको बताते हैं टीवी की टॉप 5 खबरें।

Top 5 TV News
Top 5 TV News: टीवी इंडस्ट्री में शोज में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। फैंस भी आने वाले एपिसोड का इंतजार करते रहते हैं। एक तरफ शो अनुपमा में लव ट्रायंगल में प्रेम, माही और राही फंसे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में फैमिली वीक ने घर का माहौल बदल दिया है। इसी के साथ कई और भी शो हैं जिनकी कहानी में ट्विस्ट चल रहा है। आइए आपको बताते हैं टीवी इंडस्ट्री की टॉप 5 खबरें।

लव ट्रायंगल में फंसे प्रेम, माही और राही

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल में अनुपमा के सामने माही का प्रेम के लिए प्यार आ गया है। लेकिन घर के लोग ये भी सब जानते हैं कि प्रेम, माही से प्यार नहीं करता है। टीवी सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माही की वजह से काफी ज्यादा टेंशन में होती है। लेकिन प्रेम अनुपमा की मुश्किलें आसान करने आ जाता है। वह माही से मिलता है लेकिन वह माही को दुखी देखकर वह चुप हो जाता है। प्रेम माही को खूब समझाने की कोशिश करता है और उससे माफी तक मांगता है लेकिन माही शांत नहीं होती। इसी वजह से प्रेम माही का साथ देने का वादा कर बैठता है, लेकिन वह माही से साफ भी बोल देता है कि वह उससे प्यार नहीं करता।

बिग बॉस 18 के फैमिली वीक ने बदला घर का माहौल

सलमान खान के फेमस कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। इस शो को खत्म होने में अब केवल 18-20 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स इस शो के फिनाले में पहुंचने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। बिग बॉस में फैमिली वीक हुआ है जिसमें कंटेस्टेंट के घरवालों उनसे मिलने आए थे। विवियन की पत्नी नूरन ने अविनाश को निशाने पर लिया। वहीं चाहत की मां ने भी किसी को घर में नहीं छोड़ा। चुम की मां ने करणवीर के साथ मस्ती की। वहीं ईशा की मां ने रजत की मां की टिप्पणी पर जवाब देते हुए उनके समीकरण ही बद दिए। वहीं विवियन ने भी करणवीर मेहरा और विवियन के बीच की गलतफहमियों को भी दूर कर दिया।

बिग बॉस 18 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 18 में इस बार कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं जिनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है और घर में भी उनको काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीजन में टोटल 18 कंटेस्टेंट आए थे जिसमें से सिर्फ 10 बचे हुए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस के किस कंटेस्टेंट को Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। बता दें कि बिग बॉस 18 के जिस कंटेस्टेंट के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि शो से एलिमिनेट हुए दिग्विजय सिंह राठी हैं।  इसके बारे में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है और लोग उनकी जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। यह भी पढ़ें:  Game Changer के लिए राम चरण ने घटाई फीस, जानें बाकी स्टारकास्ट ने कितने लिए पैसे?

खतरे में पड़ी अर्जुन की जान

टीवी शो मेघा बरसेंगे में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता ही रहता है। इस सीरियल में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते रहते हैं। अब इस शो में अर्जुन और मेघा की बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं। मेघा अर्जुन के साथ रहना चाहती है। इन सबके बीच अर्जुन की जान खतरे में हैं। अब देखना होगा कि क्या अर्जुन अपने दुश्मनो से बच पाएगा या कोई अनहोनी होगी।

सवी और रजत का होगा तलाक?

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी दिन पर दिन और भी रोचक होती जा रही है। शो में आए दिन कोई न कोई ड्रामा चल रहा है इन दिनों शो में सवी और रजत एक दूसरे से अलग होने की बात कर रहे हैं। सवी ने भी तलाक पेपर पर साइन कर दिए हैं। इसी बीच सवी का एक्सीडेंट हो जाता है और रजत सवी से मिलने हॉस्पिटल आता है। लेकिन सवी उसे मिलना नहीं चाहती है। यह भी पढ़ें: OTT पर नहीं हुईं रिलीज साल 2024 की ये बड़ी फिल्में

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.