Bigg boss 18 Tajinder Pal Singh Bagga: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की शुरुआत तो हो चुकी है। बिग बॉस 18 का आगाज 6 अक्टूबर 2024 को हो चुका है। इस शो में गदाराज समेत 19 कंटेस्टेंट हिस्सा बने हैं। इसमें से एक नाम है तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का है जो बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए हैं। शो में पहले ही वो सुर्खियों में आ गए जब अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने उनके लिए लड़की ढूंढने की बात कही थी। अब एक बार फिर से वो चर्चा में आ गए हैं जब उन्होंने बिग बॉस की जेल में से सिद्धू मूसेवाला की मौत पर कहा कि उन्हें पहले ही पता चल गया था कि उनकी मौत होने वाली है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर कैसे उन्हें पता चला, तो जान लेते हैं कि बग्गा ने ऐसा क्यों कहा?
आते ही जेल में कैद हो गए बग्गा
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का जेल से पुराना नाता है। अब बिग बॉस के घर में भी उन्हें जेल में कैद कर दिया गया है। दरअसल शो की पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडेय थीं जिन्हें शो में आते ही जेल में भेज दिया गया। उन्हें ये भी कहा गया कि अगर आप किन्हीं दो कंटेस्टेंट को इस बात के लिए राजी कर लेंगे कि वो जेल में चले जाएं तो चाहत को अंदर नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे में चाहत ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और हेमा शर्मा को चाहत ने राजी कर लिया और वो जेल में चले गए और कैदी बन गए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शहजादा और चुम दरांग के बीच हुई गाली- गलौज, घर में पहले दिन ही फूटा बम
कंगाल हो गए थे बग्गा
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा राजनीति की दुनिया में एक फेमस नाम है, लेकिन अब वो बिग बॉस 18 का हिस्सा भी बन गए हैं तो घर-घर में फेमस हो जाएंगे। बग्गा ने बिग बॉस 18 के घर में आते ही कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसे सुन सभी हैरान हो गए। दरअसल बग्गा ने कहा कि वो पहले ज्योतिष पर भरोसा नहीं करते थे। एक समय ऐसा आया कि उनके पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे।
बग्गा को पहले ही मूसेवाला की मौत के बारे में पता था
बग्गा ने आगे बताया कि वो पहले एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास नहीं करते थे। लेकिन जब 6 मई 2022 को पंजाब वाला कांड हुआ और 19 मई 2022 को वो अपने दोस्त रुद्रा के साथ दिल्ली बीजेपी ऑफिस में बैठे थे। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के साथ रुद्रा की फोटो देखी तो वो बोले कि तू उसके साथ किया कर रहा है। रुद्रा ने कहा कि उसे मुझे अपनी कुंडली दिखानी थी, बग्गा ने पूछा कि तूने उसे क्या बोला। रुद्रा ने कहा कि मैंने उसे बोला कि तू ये देश छोड़कर चला जा क्योंकि तेरे पर खतरा है और अटैक हो सकता है। रुद्रा ने बग्गा को बता दिया था कि उसकी जान भी जा सकती है। ठीक 8 दिन बाद पता चला कि सिद्धू की हत्या कर दी गई है, बस फिर क्या था बग्गा को उस दिन से एस्ट्रोलॉजी पर अंधा विश्वास हो गया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में क्यों नहीं आए धीरज धूपर? एक्टर ने खुद बताई वजह