Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: वकील की ‘नौटंकी’, वायरल भाभी का फलर्ट, जानें आज के एपिसोड में क्या-क्या होगा?

Bigg Boss 18 का दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है। इसमें गुणरत्न की नौटंकी और वायरल भाभी का फलर्ट दिखाई दे रहा है। वहीं एडवोकेट का ये मजाकिया अंदाज लोगों को पसंद आने वाला है।

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में पहले दिन टास्क, ड्रामा और नोटंकी खूब देखने को मिली। अब शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है। इसमें एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते की नोटंकी से लेकर करणवीर मेहरा और अफरीन के बीच बहस दिखाई गई है। जितना ही शानदार शो का ग्रैंड प्रीमियर रहा उतना ही दूसरे एपिसोड का प्रोमो भी दिखाई दे रहा है। पहले दिन विवियन डीसेना, शहजादा धामी, चाहत पांडे, सारा अरफीन खान और श्रुतिका घर में चमके। आइए आपको बताते हैं कि दूसरे एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है।

गुणरत्न का मजाकिया अंदाज

दूसरे एपिसोड का प्रोमो बीते सोमवार यानी 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। प्रोमो काफी मजेदार लग रहा है। जहां एक तरफ करणवीर और अरफीन के बीच बहस दिखाई दी, वहीं दूसरी तरफ एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, तेजिंदर सिंह बग्गा और हेमा शर्मा के आपस में मस्ती करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में आने से पहले दाऊद इब्राहिम से मिली धमकी, कंटेस्टेंट ने दावा कर चौंकाया

हेमा शर्मा ने गुणरत्न पर कसा तंज

तेजिंदर सिंह बग्गा और वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा जेल में बंद हैं। गुणरत्न बिग बॉस से बग्गा की अपील करते दिखाई दिए। इस पर हेमा शर्मा ने कहा, ‘आप सिर्फ बग्गा जी पर ही क्यों ध्यान दे रहे हैं, मैं भी जेल में बंद हूं थोड़ा हमारे बारे में भी सोचिए।’ वहीं गुणरत्न बोले कि बग्गा की मेरे दिल में जगह है। साथ ही गुणरत्न बोलते दिखे, ‘बग्गा जी से इस जन्म में मेरा रिश्ता टूटने नहीं वाला है।’

बग्गा और गुणरत्न की दोस्ती

शो में गुणरत्न का ये अंदाज खूब मजेदार दिखाई दे रहा है। प्रोमो में वह हीरो की तरह स्टाइल भी मारते दिखाई दिए। प्रोमो से ऐसा लग रहा है कि एडवोकेट का ये नौटंकी अंदाज दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है। गुणरत्न सदावर्ते और तेजिंदर सिंह बग्गा की दोस्ती भी दिखाई दी है। बग्गा के खातिर गुणरत्न बिग बॉस को भी धमकी देते नजर आए।

करणवीर और अरफीन के बीच बहस

वहीं दूसरी ओर प्रोमो में करणवीर मेहरा और अरफीन खान के बीच भी जमकर बहस देखने को मिली। बिग बॉस के दिए एक टास्क को लेकर दोनों में अनबन देखने को मिली। वहीं अविनाश मिश्रा भी करणवीर से तू-तू-मैं-मैं करते दिखाई दिए। इस एपिसोड को 8 अक्टूबर यानी आज रात कलर्स और ओटीटी जिओ सिनेमा पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में सबसे नापसंद कंटेस्टेंट कौन? पहले दिन ही क्या ‘वैम्पायर’ से डर गए घरवाले?

First published on: Oct 08, 2024 10:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.