Bigg Boss 18 Date Reveal: इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) ने धूम मचाई हुई है। जिसे होस्ट करने का जिम्मा अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लिया है। अब सभी को इंतजार है टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का जिसे लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल अब बिग बॉस 18 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अरे हां हमें पता है कि आप इस खबर को सुनकर सुपर एक्साइटेड हो गए होंगे। अब बात ही ऐसी है, क्योंकि इस शो की फैन फॉलोइंग ही इतनी शानदार है। आइए जल्दी से जान लेते हैं कि कब से आप बिग बॉस 18 देख सकते हैं…
कब से शुरू हो सकता है बिग बॉस 18
सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर लोगों में खासा बज बना हुआ है। हर किसी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अभी बिग बॉस ओटीटी 3 छाया हुआ है। लेकिन फिर भी लोगों की नजरें बिग बॉस 18 पर अटकी हुई हैं। ऐसे में खबरी ने ट्वीट किया है कि बिग बॉस 18 सितंबर लास्ट में और अक्टूबर फर्स्ट वीक में स्ट्रीम हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
#BreakingNews#BiggBoss18 to kick start on @ColorsTV from end of September or October Starting.
Many famous celebrities have been approached.
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) July 18, 2024
खत्म होने वाला है बिग बॉस ओटीटी 3
हालांकि इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 ने अपने पैर पसारे हुए हैं। ये शो 21 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुआ था। अब इसके फिनाले की डेट भी सामने आ गई है। जी हां, 4 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 को अपना विनर मिल जाएगा। अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में इस बार ज्यादातर यूट्यूबर ही आए हैं। हर दिन घर में कुछ ना कुछ बवाल उठता है जो यूजर्स का खूब मनोरंजन करता है। एक सवाल और है कि बिग बॉस 18 को सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं तो हम आपको बता दें कि अगर उनके पास फिल्म की डेट नहीं हुई या फिर समय हुआ तो वो जरूर करेंगे। क्योंकि इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सलमान भाई के पास शूटिंग की डेट नहीं थी तो उनकी जगह अनिल कपूर ने होस्ट किया और वो इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभा रहे हैं।
बिग बॉस या बिग बॉस ओटीटी क्या है लोगों की पसंद
बिग बॉस रियलिटी शो एक कॉन्ट्रोवर्शियल शो है जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बीते 17 सालों से ये शो ट्रेंड में आ गया है जिसका सभी इंतजार करते हैं। लेकिन अब तीन साल से ओटीटी पर भी बिग बॉस आने लगा है। अब सोचने वाली बात ये है कि लोगों की पहली पसंद कौन सा शो है टीवी वाला या ओटीटी वाला। जहां तक हमने लोगों से बात की तो उनके अनुसार तो टीवी वाला शो ही ज्यादा एंटरटेनिंग होता है। इसकी वजह पूछी गई तो सबसे पहला कारण जो सामने आया वो ये था कि ओटीटी वाला शो इतनी जल्दी खत्म हो जाता है कि हम कंटेस्टेंट को ठीक से समझ भी नहीं पाते।
इसके अलावा ओटीटी पर यंग जनरेशन का कब्जा है तो टीवी वाले बिग बॉस को देखने के वालों की लाइन ज्यादा लंबी है क्योंकि इसमें सभी जेनरेशन के लोग देखते हैं। इसके साथ ही एक और बड़ी वजह है जो सामने आई है वो ये है कि ओटीटी शो में टीवी सेलेब्स कम आते हैं ऐसे में जो लोग टीवी सेलिब्रिटी को देखना चाहते हैं वो ओटीटी पर आने वाले शो को देखना कम ही पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के Weekend Ka Vaar में होगा डबल एविक्शन!