Bigg Boss 18: बिग बिग 18 के आने वाले एपिसोड में काफी मजा आने वाला है। नॉमिनेशन की पावर मिलने के लिए घर की लड़कियों को टाइमगॉड अविनाश को इंप्रेस करना होता है। इसमें चुम दरांग उनकी शर्ट उतारते हुए फ्लर्ट करती हैं। इसके साथ ही विवियन डिसेना ने भी अपने असली रंग दिखाए हैं। ये सब रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है।
चुम ने किया फ्लर्ट
Bigg Boss 18 के प्रोमो में सबसे पहले अविनाश के पास चुम दरांग आती हैं। अविनाश की बॉडी की चुम दरांग खूब तारीफ करती हैं और उनकी शर्ट तक खोल देती हैं। अविनाश के पूछने पर चुम ने रजत दलाल को नॉमिनेट करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने उनसे टाइम गॉड बनने का मौका छीना था।
ईशा और अविनाश ने किया रोमांटिक डांस
ईशा सिंह ने अपने टाइमगॉड अविनाश को इंप्रेस करने के लिए शाहरुख खान की फिल्म के गाने “सांसों को सांसों में” पर रोमांटिक डांस साथ में किया। डांस करते हुए अविनाश से ईशा कहती हैं कि वो थैंकफुल हैं कि उनकी लाइफ में अविनाश आए।
#BiggBoss18 PROMO TOMORROW NOMINATION TASK | Vivian ON FIRE | #VivianDsena Ne Kiya #KaranveerMehra aur #ShilpaShirodkar Ko NOMINATE pic.twitter.com/dwLB1mw7DF
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 15, 2024
विवियन का दिखा असली रूप
विवियन की जब बारी आती है तो वो गेम में ट्विस्ट लाते हैं। वह करणवीर मेहरा को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं कि वो उनके दोस्त नहीं हैं। इस दौरान करणवीर के चेहरे के रंग उड़े हुए नजर आते हैं। फिर विवियन, शिल्पा शिरोडकर को भी नॉमिनेट करते हुए कहते हैं कि उनका स्टैंड क्लियर नहीं दिखता है।
किसने किसको किया नॉमिनेट
इस हफ्ते नॉमिनेशन कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। सबसे पहले विवियन ने करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट किया। रजत दलाल ने चाहत पांडे और दिग्विजय सिंह राठी को नॉमिनेट किया है। फिर करण वीर मेहरा ने रजत दलाल और यामिनी मल्होत्रा को नॉमिनेट किया है।
यह भी पढ़ें: Keerthy Suresh शादी में किसिंग तस्वीर पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले ये क्या हो रहा?
Nominated Contestants for this week
☆ Rajat Dalal
☆ Chahat Pandey
☆ Shilpa Shirodkar
☆ Yamini Malhotra
☆ Karanveer Mehra
☆ Digvijay Rathee
☆ Shrutika Arjun
☆ Chum DarangComments – Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 15, 2024
कौन-कौन है नॉमिनेट?
बिग बॉस की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल ‘BiggBoss_Tak’ ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग शामिल हैं।” इस हफ्ते नॉमिनेटेड लोगों में कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं जिन पर खतरा बना हुआ है।वीकेंड का वार में तजिंदर बग्गा को घर से बेघर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते 8 नॉमिनेट कंटेस्टेंट कौन? ‘टाइमगॉड’ ने किनसे छीनी नॉमिनेशन की पावर