Bigg Boss 18 New Time God: बिग बॉस 18 में टाइमगॉड बनने के लिए जबरदस्त जंग चली है। फाइनली घर के नए टाइमगॉड अविनाश मिश्रा बन गए हैं। रजत दलाल के सभी समीकरण फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। टाइमगॉड बनने के लिए चार दावेदार अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन के नाम सामने आए थे। इन लोगों के बीच एक टास्क हुआ जिसमें घर में काफी हंगामा हुआ। फिर अविनाश मिश्रा ने टास्क जीककर टाइमगॉड की पावर अपने नाम कर ली है।
अविनाश मिश्रा बने घर के नया टाइमगॉड?
सोशल मीडिया एक्स के एक पेज ‘बिग बॉस अपडेट’ के मुताबिक अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के नए टाइमगॉड बन गए हैं। इसके पहले रिपोर्ट्स आई थी कि रजत दलाल तीसरी बार टाइमगॉड बने हैं। हालांकि, ये एपिसोड अभी रिलीज नहीं किया गया है। लेकिन जारी किए गए प्रोमो और ट्वीट के मुताबिक अविनाश मिश्रा ने ही ये टास्क बने हैं।
🚨 Exclusive 🚨 #AvinashMishra is the new Time God in the house.
Congratulations @Avinash_galaxy 🎉🎉 #BiggBoss #BiggBoss18 #BB18
— BIGGBOSS UPDATES 👁️ (@BiggBoss8teen) December 10, 2024
क्या था टाइमगॉड टास्क?
बिग बॉस 18 के प्रोमों के मुताबिक टाइमगॉड बनने के दावेदारों के बीच जो टास्क हुआ उसमें गार्डन एरिया में बनाए गए एक गोले के अंदर बॉउल में पानी भरकर चलना था। जिसकी बाउल का पानी रेड मार्क पर छलका उसे इस टास्क से बाहर किया जाना था। इस टास्क में चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल ने इस टास्क के दौरान घर में हंगामा मचा कर रख दिया। घर में रजत दलाल सबको कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन घरवाले ऐसा होने नहीं देते हैं। वहीं अविनाश मिश्रा भी कहते हुए नजर आए कि अगर उनका पानी का कटोरा किसी ने गिराने की कोशिश की तो उनके टाइमगॉड बनने पर वो किसी को छोड़ेंगे नहीं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: गिरावट के बाद भी ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 600 करोड़ पार, जानें छठे दिन की कमाई
घरवालों ने टास्क में मचाया हंगामा
पहले राउंड में कशिश कपूर संचालक बनीं जिसमें श्रुतिका टास्क से बाहर हो गईं। दूसरे राउंड में खुद श्रुतिका संचालक बनीं और उन्होंने रजत दलाल टास्क से बाहर हो गए। तीसरे राउंड में रजत संचालक बने और चुम दरांग को टास्क से बाहर कर दिया। इस तरह से अविनाश मिश्रा टास्क जीत गए और घर के नए टाइम गॉड बन गए। अब देखना ये होगा कि दूसरी बार बने टाइमगॉड अविनाश मिश्रा घर में क्या नया करते हैं और किस तरह से अपनी पावर का इस्तेमाल करते हैं।
🚨 Time God Task – Walk with a water bowl
Round 1: Kashish as sanchalak
Shrutika gets outRound 2: Shrutika as Sanchalak
Rajat gets out – Chahat pushes Rajat & makes him out.Round 3: Rajat as Sanchalak
Rajat throw Chum bowl & makes her outAvinash won the task.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 10, 2024
यह भी पढ़ें: बेटे-बहु की लव स्टोरी पर क्या बोल गए Amitabh Bachchan, KBC के कंटेस्टेंट को सुनाया किस्सा