Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में यामिनी की निकली चीख, सारा की ‘दहशत’ से चौंक गए घरवाले

Bigg Boss 18 New Promo:  बिग बॉस 18 में एक बार फिर सारा अरफीन खान ने नॉमिनेट होते ही दहशत का माहौल क्रिएट कर दिया है। सारा की इस हरकत में कई घरवालों ने साथ दिया है।

Bigg Boss 18 New Promo
Bigg Boss 18 New Promo

Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन के बाद घर का माहौल बदला-बदला नजर आया है। सारा अरफीन खान ने तो इस बार नॉमिनेट होते ही दहशत भरा रूप दिखाया है। सारा की इस हरकत में विवियन से लेकर रजत और बग्गा ने साथ दिया है। सारा को देखते हुए घर में डर का माहौल छा गया है। दरअसल सारा ने  बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत को कॉपी किया है।  सारा ने अपने फेस को डरावना बनाते हुए घर में सोए हुए लोगों के सामने आ गई हैं जिससे लोग डर गए हैं। सारा के भूतिया लुक को देखकर तो यामिनी की चीख निकल गई है।

सारा ने घर में मचाई दहशत

बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन के बाद नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे हैं कुछ लोग जल्दी सो भी गए हैं। बहीं किचन एरिया में विवियन होते हैं और वहीं पास में सारा अपने चेहरे पर ढेर सारा आटा लगाती हैं। इसके बाद रजत दलाल लिपस्टिक से उनके चेहरे पर खून जैसे निशान बनाते हैं। सारा भूत-चुड़ैल के लुक में नजर आती हैं। इसके बाद वो अपनी शॉल ओढ़कर बेडरूम एरिया में पहुंच जाती हैं।

बग्गा ने भी सारा का दिया साथ

सारा अरफीन खान जब बेडरूम में जाती हैं तो उनका बग्गा साथ देते हुए नजर आते हैं। यामिनी के बेड के नीचे बैठकर बग्गा उनका कंबल खींचते हुए नजर आते हैं। यामिनी चौंककर बैठ जाती हैं। यामिनी अपने सामने सारा का भुतिया लुक देखकर चौंक जाती हैं। फिर तेजी से वो चिल्लाती हैं। ये सब देखकर बाकी घरवाले रजत, ईशा, कशिश के साथ सभी लोग छिपकर नजारे देखकर हंसते हुए नजर आते हैं।

 

यह भी पढे़ं:  Bigg Boss 18: हिना खान ने इन 5 कंटेस्टेंट की खोली पोल, शिल्पा के चेहरे से उतारा नकाब

सारा का प्रैंक यामिनी पर पड़ा भारी

सारा का डरावना लुक देखकर यामिनी काफी डर जाती हैं। वो बग्गा जी, बग्गी जी चिल्लाने लगती हैं। फिर सारा उनके सामने खड़ी हो जाती हैं। सारा अपने बाल चेहरे पर बिखेर लेती हैं। ये सब देखकर यामिनी अपने बेड पर सिकुड़ती हुई बस चिल्लाती हैं। बता दें कि सारा अरफीन ने सिर्फ मजाक और मस्ती में डराने के लिए प्रान्क किया हैं। लेकिन यामिनी को सारा का प्रैंक भारी पड़ गया है और वो काफी डर गई हैं।

यह भी पढे़ं: एविक्ट होते ही Alice Kaushik का शॉकिंग स्टेटमेंट, इस कंटेस्टेंट की खोली पोल

First published on: Nov 25, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.