Bigg Boss 18 का सबसे वीक कंटेस्टेंट कौन? पब्लिक ने बताई वजह
Bigg Boss 18 Weak Contestant
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अब खेल का तांडव शुरू हो गया है और हर कोई अब जीतने के लिए किसी भी हद जाने के लिए तैयार नजर आ रहा है। बिग बॉस के घर सीजन में ही हर तरह के कंटेस्टेंट्स देखने को मिलते हैं, कोई मजबूत होता है, तो कोई कमजोर होता है। ऐसे से ही बिग बॉस 18 के घर में सबसे वीक कंटेस्टेंट लोग किसे मान रहे हैं, जिसका यह असली चेहरा हाल ही में सामने आया है।
बिग बॉस 18 का सबसे वीक कंटेस्टेंट?
बिग बॉस 18 के घर में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि ईशा सिंह(EISHA Singh) हैं, जिन्हें पहले लोग विनर का दावेदार भी मान रहे थे। ईशा सिंह को हाल ही में दिग्विजय के इविक्शन के बाद बुरी तरह से रोते हुए देखा गया था,जिसके क्लिप खूब वायरल भी हुए थे। ईशा सिंह को इस तरह से रोते हुए देख लोग उन्हें इस सीजन की वीक कंटेस्टेंट बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bibek Pangeni Funeral: इन्फ्लुएंसर के अंतिम संस्कार में रो-रोकर पत्नी का बुरा हाल, दिल चीर देंगी ये तस्वीरें
क्यों वीक कंटेस्टेंट हैं ईशा सिंह?
दरअसल, इस हफ्ते ईशा सिंह नॉमिनेशन में थीं और खुद को पहली बार घर से बाहर जाने के डर की वजह से वो इस कदर रो रही थीं। ऐसे में ईशा सिंह को रोते देख लोगों का कहना है कि सिर्फ आधे घंटे नॉमिनेट होने के बाद ईशा की हालात ऐसी हो गई थीं, वो सबसे वीक कंटेस्टेंट हैं।
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट
ईशा सिंह के गेम पर बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड तक सवाल उठा चुकी हैं कि इस सीजन में वो सिर्फ अविनाश की दोस्ती की वजह से पहचानी जाएंगी। ईशा को घर के बाहर भी लोग कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ओवर एक्टिंग की दुकान, दूसरे यूजर ने लिखा, 'विवियन और अविनाश के कारण है, वरना कब का निकल जाती।' तीसरे ने बोला, 'एक बार नॉमिनेट होने पर ये हाल है।' एक और यूजर ने कहा, 'चुगली चाची', एक और यूजर ने लिखा, 'इसका गेम क्या है, विवियन और अविनाश के बिना कुछ भी नहीं है।'
यह भी पढ़ें:Allu Arjun के घर के बाहर हंगामा, हुई तोड़फोड़, हिरासत में लिए गए 8 लोग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.