Bigg Boss 18 Mid Week Eviction में कौन होगा बेघर! लेटस्ट वोटिंग ट्रेंड में देखें टॉप 5 कौन?
bigg boss 18 file photo
Bigg Boss 18 Mid-Week Eviction: Bigg Boss 18 फिनाले के टॉप 5 की लिस्ट सामने आ गई है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। बिग बॉस 18 के अंदर की खबरें देने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss24x7 में लेटस्ट वोटिंग ट्रेंड से जो परिणाम मिले हैं, वो चौंकाने वाले हैं। इस बार घर के सभी सदस्य नॉमिनेट थे। वोटिंग लाइन आज शाम 5 बजे ही खुली थीं। चलिए देखते हैं कि वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, कौन से 5 कंटेस्टेंट सेफ हैं और किन 2 पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।
यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani की मां की हालत नाजुक, ICU में किया शिफ्ट
वोटिंग ट्रेंड में बदले समीकरण
बिग बॉस 18 के फिनाले (bigg boss 18 finale) वीक में सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं और अब देखना है कि इनमें से इस मिड वीक इविक्शन में किसका पत्ता साफ हो सकता है। सलमान खान के शो के अंदर की खबरें देने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss24x7 में लेटस्ट वोटिंग ट्रेंड के नतीजे सामने आ गए हैं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, इन दोनों को पछाड़कर पहलवान आगे निकल गया है।
2 फीमेल कंटेस्टेंट को मिले कम वोट
आखिरी वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक सेफ कंटेंस्टेंट में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा शामिल हैं। वहीं, बॉटम टू में ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर के नाम हैं। शिल्पा और ईशा दोनों को ही वोटिंग ट्रेंड के सबसे कम वोट मिले हैं और ऐसे में मिड वीक इविक्शन में इन दोनों में से ही कोई एक घर जाने वाला है।
अविनाश से आगे निकली चुम दरांग
बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में सब एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं, मगर लेटस्ट पॉपुलैरिटी रैंकिग के मुताबिक, अविनाश मिश्रा को चुम दरांग ने पीछे छोड़ दिया है। यह अपने आप में काफी बड़ी बात है, क्योंकि अविनाश हर बार चुम से यही सवाल करता नजर आता है, कि तुम सिर्फ करणवीर मेहरा की वजह से यहां तक पहुंची हो। लेकिन अब पॉपुलैरिटी रैकिंग ने साफ कर दिया है कि चुम को जनता का प्यार अविनाश से ज्यादा मिल रहा है।
यह भी पढे़ं: ‘पाताल लोक’ फेम Jaideep Ahlawat के पिता का निधन, अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंचे एक्टर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.