Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

रवि किशन Bigg Boss 18 में किसकी खोलेंगे पोल? दिग्विजय राठी का दिखा असली रंग

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस वीडियो में वीकेंड के वार में संडे को रवि किशन शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। वीडियो में दिखाया गया है कि रवि किशन घरवालों की पोल खोलते हुए नजर आते हैं। आइये देखते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या-क्या धमाल होने वाला है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो दिखाया गया है कि एक बार फिर से रवि किशन घरवालों की पोल खोलते हुए नजर आएंगे। रवि किशन घरवालों के साथ मस्ती करते हुए दिखे। मौज-मस्ती में ही रवि किशन ने बिहार की बेटी कशिश कपूर की पोल भी खोली है। बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के भी विवियन और अविनाश के साथ पंगे होते हुए नजर आते हैं। बाथरूम की साफ-सफाई को लेकर दिग्विजय राठी घर के टाइम गॉड विवियन से बहस करते हुए नजर आते हैं। जब से वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है तभी से दिग्विजय राठी का गेम ठप्प चल रहा था। वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी के गाइडेंस के बाद इनके भी असली रंग देखने को मिल गए हैं।

सारा अरफीन खान ने अविनाश से मांगी माफी

‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में सबसे पहले अरफीन खान के एविक्शन को दिखाया जाता है। अरफीन खान के एविक्शन से उनकी वाइफ सारा अरफीन खान टूट जाती हैं। सारा रोते हुए अविनाश से माफी मांगती हैं। वह अविनाश का चेहरा पकड़कर रोते हुए बोलती हैं कि हंसो अविनाश हंसो। तुमने मुझे मेरा बर्थडे गिफ्ट दिया है अविनाश थैंक यू सो मच।
इसके बाद सारा हाथ जोड़कर रोते हुए बोलती हैं, “अविनाश हर चीज के लिए सॉरी। मुझे माफ कर दो। पैर पड़ लूं” इतना कहते ही वह नीचे की तरफ झुक जाती हैं और अविनाश पीछे हट जाते हैं। वह एलिस और ईशा के भी पांव छूती हैं और बोलती हैं, “सॉरी। माफ कर दो।” ये सारा नजारा घर के टाइमगॉड विवियन दूर से खड़े होकर देखते रहते हैं।

दिग्विजय राठी की विवियन और अविनाश के साथ हुई बहस

प्रोमो वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि दिग्विजय वॉशरूम में जाते हैं लेकिन सब गंदा रहता है। गंदे वॉशरूम को देखते हुए वो सीधे टाइम गॉड विवियन के पास जाते हैं और बोलते हैं कि वह सब साफ करवा दें उनको नहाना है। या फिर वह खुद ही साफ करके नहा लें। विवियन कहते हैं कि वो साफ हो जाएगा तो वो बता देंगे। दिग्विजय कहते हैं कहा कि कितना समय लगेगा?

इतने में फिर दिग्विजय को गुस्सा आ जाता है और वो विवियन से कहा सुनी करने लगते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि दिग्विजय क्लियर करते हुए विवियन और अविनाश से कहते हैं कि काम जब होना चाहिए, तब होना चाहिए। इतने में विवियन कहते हैं कि दिन में वॉशरूम साफ हुआ था। तो दिग्विजय कहते हैं कि ये तुम झूठ बोल रहे हो। इसपर विवियन बोलते हैं कि उनको कैसे पता, क्या वे बाथरुम के पास दिनभर बैठे रहते हैं। विवियन और दिग्विजय के बीच में अविनाश बीच में कूदते हैं और कहते हैं कि पता है तू कल से बजने की कोशिश कर रहा है। फिर दिग्विजय उनसे कहते हैं कि काम चोरी न करें। बाथरूम साफ करना तुम्हारा काम था, घर का काम कर।

यह भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu क्या सच में Kapil Show के शो में लौटे? प्रोमो से मिले संकेत

रवि किशन ने घरवालों की खोली पोल

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के दूसरे दिन रवि किशन घर में आते हैं। रवि किशन घरवालों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। सबसे पहले रवि किशन ‘तनी नाची बाई बा’ बिहार के गाने पर घरवालों के साथ डांस करते हुए नजर आते हैं। फिस वो घर की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिहार की कशिश कपूर की पोल खोलते हुए नजर आते हैं। रवि किशन उनसे उनका का हाल पूछते हैं। इसके बाद रवि उनसे पूछते हैं कि वो कि वह चाय के साथ क्या पेश करें। स्नैक्स या फिर सिक्स पैक्स? ये सुनकर घर के सभी लोग हंसने लगते हैं। अविनाश मिश्रा भी हंसते हुए कशिश को देखते हैं तो वो शरमा जाती हैं। इसके बाद शिल्पा शिरोडकर अपने गाने ‘कागज कलम दवात’ पर डांस करती हुई नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें: 400 फिल्मों में काम कर चुके इस एक्टर का निधन, आखिरी फिल्म में Kamal Haasan के साथ दिखे थे

First published on: Nov 10, 2024 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.