Bigg Boss 18: बेघर होते ही कशिश कपूर ने 2 कंटेस्टेंट को बताया फेक, इसे बताया विनर
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 के इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर एलिमिनेट हो गई हैं। जनता द्वारा कम वोट मिलने के आधार पर उनकी बिग बॉस की जर्नी खत्म हो गई है। शो से बाहर आने के बाद जियो सिनेमा को उन्होंने इंटरव्यू दिया है। एविक्शन इंटरव्यू में उन्होंने घरवालों के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं। उन्होंने बताया है कि घर सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन है। इसके साथ कशिश नो शो के विनर का नाम भी बताया है।
कशिश ने किसे बताया फेक?
कशिश कपूर ने घरवालों पर भड़ास निकालते हुए तीखे बयान दिए हैं। उन्होंने शो के सबसे फेक कंटेस्टेंट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को बताया है। उन्होने कहा कि ईशा को अविनाश भाव देता रहता है। ईशा को यही चाहिए होता है क्योंकि उसे ये सब अच्छा लगता है। बता दें कि घर में एंट्री करने के बाद भी कशिश ने ईशा को निशाने पर लिया था। अविनाश और कशिश का फ्लर्टिंग वाला मुद्दा भी काफी चर्चा में रहा। कशिश ने अपने एविक्शन को गलत बताते हुए कहा कि उनकी जगह पर ईशा को बाहर होना चाहिए था।
शिल्पा और करणवीर पर की तीखी टिप्पणी
कशिश ने बिग बॉस 18 की सबसे सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उस औरत का मुंह भी नहीं देखना चाहती हैं। इसके साथ ही करणवीर मेहरा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह इंसान उनकी नफरत के काबिल नहीं है। वह बस एक गंदा इंसान है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इन तीन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेट की तलवार, क्या फिनाले से पहले पलटेगा गेम?
किसे बताया बिग बॉस 18 का विनर?
कशिश ने बिग बॉस के बाकी के लोगों पर भी बात की है। इसके साथ ही उन्होंने शो के विनर का नाम भी बताया है। कशिश ने बताया कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का असली हकदार तो केवल रजत दलाल है। रजत दलाल को क्यूट इंसान भी कहा है। बता दें कि रजत दलाल के साथ कशिश ने काफी अच्छा बॉन्ड शेयर किया है।
दिग्विजय से दोस्ती पर की बात
कशिश से जब दिग्विजय के साथ दोस्ती के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि उनके बीच रिश्ता नॉर्मल नहीं हो सकते। कशिश ने बताया, "अगर आपने शो देखा होगा तो आप समझ जाओगे कि मेरा दिल साफ है। जहां भी मुझे लगा कि मुझसे गलती हुई, मैंने उसे सुधारने की कोशिश की। लेकिन दिग्विजय के साथ दोस्ती अब पॉसिबल नहीं है।"
यह भी पढ़ें: चाहत पांडे की मां का Bigg Boss पर बड़ा दावा, बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढने वाले को 21 लाख का इनाम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.