Bigg Boss 18 Karanveer Vs Avinash: बिग बॉस में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच तांडव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ‘वीकेंड का वार’ में भी दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें दोनों फिर से आपस में लड़ते दिखाई दिए। इससे घर का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है। ‘वीकेंड का वार’ में भी दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली थी। इनके ये शब्दों के बाण थम ही नहीं रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि नए प्रोमो में दोनों के बीच किस मुद्दे पर बहस हुई।
करणवीर और अविनाश का 36 का आंकड़ा
शो में करणवीर और अविनाश के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिल रहा है। राशन को लेकर शुरू हुई लड़ाई ने नया रूप ले लिया है। ‘वीकेंड का वार’ में ‘लाफ्टर शेफ’ की टीम के सामने भी दोनों एक टास्क में आपस में भिड़ गए थे। लड़ाई इतनी भयानक हो गई थी कि घरवालों के साथ-साथ घर के गेस्ट कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के चेहरों पर भी शिकन आ गई थी।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की फिल्म ‘रईस’ में पाक एक्ट्रेस को कैसे मिला रोल? गौरी खान की मां से जुड़ा लिंक
एप्पल पर छिड़ी जंग
शो के नए प्रोमो में फिर से दोनों के बीच पुरानी लड़ाई देखने को मिली। प्रोमो में करणवीर सेब खाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अविनाश उनसे पूछते हैं, ‘ये कहां से मिला?’ इस पर करणवीर तंज कसते हुए बोलते हैं, ‘पापा एप्पल खा सकते हैं या नहीं…।’ इसके बाद करण अविनाश को कहते हैं, ‘मैं तुम्हारा बाहर आने का इंतजार कर रहा हूं, उसके बाद बताऊंगा।’ दोनों की ये बहस आज के एपिसोड में टेलीकास्ट होगी।
घर में जनरल इलेक्शन
वहीं प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में जनरल इलेक्शन भी होने वाले हैं। ये चुनाव माइंड कोच अरफीन खान और रजत दलाल के बीच होंगे। वहीं रजत से करण पूछते हैं कि पावर आने के बाद वह सबसे पहले किसी एविक्ट करेंगे? इस पर रजत ईशा का नाम लेते हैं। घर में इलेक्शन देखने में मजा आने वाला है। वहीं घर में घरवाले दो टीम में बंटते हैं या नहीं ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शुरू हुईं 3 लवस्टोरीज, क्या 3 महीने में पूरी हो पाएगी किसी एक की भी ‘चाहत’