TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss 18: ईशा सिंह से नाम जुड़ने पर शालीन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो बनाकर एक्टर ने कह दी बड़ी बात

Bigg Boss 18 में ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट से जोड़ा जा रहा है। इस मामले में शालीन ने पहली बार वीडियो बनाकर चुप्पी तोड़ी है। आइए देखते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार पर सलमान खान ने ईशा को कटघरे में खड़ा करके घर में उनके रिश्ते पर बात की थी। इस दौरान एक्टर ने उनसे शालीन के साथ डेटिंग पर के बारे में भी चर्चा की थी। इस मामले में ईशा ने सफाई देते हुए क्लियर कर दिया था कि वो दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज फ्रेंड हैं। वीकेंड के वार के बाद फैंस ने दोनों के साथ में कई वीडियो खोज निकाले जो काफी वायरल हुए। फैमिली वीके दौरान एक बार फिर से चाहत पांडे की मां ने ईशा की मां से वायरल वीडियो का जिक्र छेड़ दिया। इसके बाद शालीन ने खुद एक वीडियो जारी करते हुए ईशा के साथ रिलेशन पर बात की है। आइए देखते हैं कि एक्टर ने क्या बोला है।

शालीन भनोट ने ईशा सिंह से नाम जुड़ने पर दिया बयान

ईशा सिंह के साथ अफेयर पर नाम जुड़ने पर शालीन ने एक वीडियो जारी किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कह, "बहुत से लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मेरा नाम लेकर किसी लड़की का कैरेक्टर असेसिनेट करना गलत है। यह एक लड़की की इज्जत का सवाल है। कृपया ऐसी अफवाहें न फैलाएं।" एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ईशा और अविनाश की केमिस्ट्री

बिग बॉस 18 में ईशा सिंह और अविनाश के रिेलेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। शो के शुरुआत से ही दोनों साथ हैं, और उनकी दोस्ती दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की रील्स भी वायरल हो रही हैं। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों के चलते सलामान ने वीकेंड के वार पर शालीन का जिक्र छोड़ दिया। उन्होंने ईशा को शालीन का नाम लेकर चिढ़ाया। इस पर ईशा ने जवाब दिया कि शालीन उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने साथ काम किया है और वहीं उनकी दोस्ती हुई।

करणवीर मेहरा ने भी ईशा से किया था सवाल

सलमान खान के जाने के बाद करणवीर मेहरा ने भी ईशा से शालीन को लेकर सवाल किया। करणवीर ने पूछा कि खतरों के खिलाड़ी के दौरान शालीन भनोट किसी 'ईशा' से घंटों बात करता था। क्या वो ईशा तुम थीं? इस पर ईशा ने साफ कहा कि शालीन उनसे बात नहीं करते थे। उनकी लाइफ में इस नाम का कोई और भी हो सकता है। यह भी पढ़ें:  Rupali Ganguly का ‘अनुपमा’ छोड़ने का बड़ा फैसला, कौन करेगा एक्ट्रेस को रिप्लेस?

शालीन वर्कफ्रंट

शालीन भनोट बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट हैं। इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी 16 में नजर आए थे। उन्होंने ईशा सिंह के साथ शो 'बेकाबू' में काम किया है। हालांकि, शालीन वीडियो जारी करते हुए सफाई दे दी है कि ईशा और उनके बीच सिर्फ दोस्ती है। दोनों के अफेयर की अफवाह पूरी तरह से गलत है। सोशल मीडिया पर शालीन का ये बयान को काफी वायरल हो रहा है। फैंस का भी मानना है कि दोनों की अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए शो में कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान और परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टॉप 10 में पहुंचकर बेघर हुई कशिश कपूर, टूटा विनर बनने का सपना  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.