Bigg Boss 18 Finale से पहले Rajat Dalal को झटका! वोटिंग ट्रेंड में पलटी बाजी
Bigg boss 18 top 6 finalist file photo
Bigg Boss 18 Voting Trend: रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट के बीच ट्रॉफी की जंग जारी है और 19 जनवरी को विनर के नाम का ऐलान होगा। बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर शो से आउट हो गई हैं और अब उनके बाद फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं। इस अब इस बीच लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गया है, जिसमें करणवीर मेहरा के फैंस को झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फिनाले में पैसों से भरा बैग उठाएगा ये कंटेस्टेंट, बनाया मास्टर प्लान!
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में आए शॉकिंग नतीजे
बिग बॉस 18 का फैन पेज 'द खबर तक' ने लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के नतीजे शेयर किए हैं, जिसमें करणवीर मेहरा के फैंस को झटका लगा है। वोटिंग ट्रेंड में विवियन डीसेना सबसे टॉप पर हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, विवियन डीसेना सबसे आगे चल रहे हैं और विनर बनने के प्रबल दावेदार रजत दलाल को तीसर नंबर पर खिसक गए हैं। जबकि इससे पहले वोटिंग ट्रेंड में रजत सबसे आगे चल रहे थे।
रजत दलाल को झटका
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के नतीजों की बात करें, रजत दलाल के फैंस को लिए यह काफी शॉकिंग हैं, क्योंकि विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा दोनों ही उनसे आगे चल रहे हैं। रजत पहले पायदान से सीधे तीसरे स्थान पर आ गए हैं। रजत दलाल की जर्नी को लोगों ने बहुत पसंद किया है और उनको यूट्यूबर्स की तरफ से सपोर्ट भी मिल रहा है। रजत के लिए वोटिंग ट्रेंड में एक झटका यह भी है कि ईशा सिंह बॉटम में हैं, जिन्हें वो अपनी बहन बोलते हैं।
कौन हो सकता है बेघर?
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, ईशा सिंह और चुम दरांग दोनों बॉटम में हैं और इन दोनों में से ही कोई टॉप 5 फाइनलिस्ट नहीं बनेगा। ईशा सिंह वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे चल रही हैं और ऐसे में हो सकता है कि अगला इविक्शन उनका ही हो। अगर ऐसा होता है, तो करणवीर मेहरा की वो बात सच हो जाएगी कि उनको भरोसा है कि चुम दरांग टॉप 5 में जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Paatal Lok 2 Review: फिर ‘पाताल लोक’ की साजिशों में उलझे हाथीराम चौधरी, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.