Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Karanveer Mehra के 2 दुश्मन का बेघर होना तय, क्या ‘बिग बॉस’ फिर बिगाड़ेंगे गेम?

Bigg Boss 18 Elimination Update: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा नॉमिनेटेड हैं। ऐसे में पूरे चांस है कि करणवीर मेहरा के दोनों दुश्मन पक्के इस वीक आउट हो सकते हैं, हालांकि बिग बॉस आखिरी पल में भी गेम खेल सकते हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Elimination Update: ‘बिग बॉस 18’ में नॉमिनेशन टास्क हो चुका है और इस बार 6 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। पिछले दो ‘वीकेंड का वार’ से घर में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है, ऐसे में पूरे चांस है कि इस बार घर में डबल एलिमिनेशन देखने को मिल सकता है। घर के समीकरण की बात करें, तो पूरा घर सिर्फ और सिर्फ करणवीर के पीछे पड़ा नजर आता है, लेकिन इस बार एविक्शन में करण के फैंस खुश हो सकते हैं। जो 6 घरवाले इस बारे नॉमिनेट है, उनमें से पूरे चांस है कि करणवीर के दो दुश्मन इस बार पक्का बेघर हो सकते हैं।

6 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार 

‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा नॉमिनेटेड हैं। करणवीर का गेम पहले से काफी ज्यादा अच्छा हुआ है और विवियन तो पहले से ही जनता और बिग बॉस के लाडले बने हुए हैं। वैसे भी बिग बॉस 18 के घर में यह दोनों सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं, ऐसे में इनके आउट होने के चांस सबसे कम है। इनके अलावा चाहत पांडे और दिग्विजय राठी दोनों भी काफी शानदार गेम खेल रहे हैं और लोग उनको काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम?

करणवीर के 2 दुश्मन होंगे बाहर? (Bigg Boss 18 Elimination Update)

‘बिग बॉस 18’ के इस वीक के सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से 2 नाम ऐसे हैं, जिनके जाने के चांस सबसे ज्यादा है। सबसे खास बात यह है कि यह दोनों ही करणवीर को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, आप सही हैं, हम यहां तजिंदर सिंह बग्गा और एडिन रोज की बात कर रहे हैं और लगता है कि इस बार इन दोनों का शो से पत्ता कटने वाला है। तजिंदर और एडिन दोनों ही शो में कुछ खास करते नजर नहीं रहा हैं, सिर्फ दोनों करणवीर मेहरा के खिलाफ बोलते ही नजर आते हैं।

‘बिग बॉस’ बिगाड़ सकते हैं गेम?

‘बिग बॉस 18’ में दो हफ्ते से तो कोई भी आउट नहीं हुआ है, ऐसे में अब ‘बिग बॉस’ आखिरी पल में कुछ भी कर सकते हैं। मगर अभी तक तो पूरे चांस है कि इस हफ्ते तजिंदर सिंह बग्गा और एडिन रोज दोनों शो से आउट होने वाले हैं या फिर इन दोनों में से किसी का एलिमिनेशन तो तय है।

यह भी पढ़ें: Family Man मचाएंगे बोल्ड सीन से सनसनी, पहली बार Despatch में Manoj Bajpayee ने उतारा ‘शर्म का चोला’

 

First published on: Dec 10, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.