Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में मिली नई नागिन! क्या 38 साल की इस एक्ट्रेस को एकता कपूर देंगी मौका?

Bigg Boss 18: फेमस फिल्म मेकर एकता कपूर शुक्रवार के वार के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंची थीं। जहां उन्होंने घरवालों को जोरदार डांट लगाई और इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो नागिन 7 का चेहरा चुनने आई हैं और बाद में उन्होंने बताया कि वो नागिन के लिए किसे चुनेंगी।

Naagin
Naagin

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के शुक्रवार के एपिसोड की इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। इस एपिसोड में एकता कपूर सभी घरवालों को डांट लगाती दिखीं। एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन सीजन 7’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और एकता ने अपने सीजन 6 के लिए नागिन इसी शो से चुनी थीं। ऐसे में दर्शकों को पूरी उम्मीद है कि इस सीजन से ही एकता नई नागिन चुन सकती हैं। बिग बॉस 18 में एकता वैसे तो घरवालों को रियलिटी चेक देने आई थीं, लेकिन एंट्री लेते ही उन्होंने कहा कि वो नागिन 7 का चेहरा चुनने आई हैं।

एकता कपूर ने लिया ऑडिशन

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में एकता कपूर ने एंट्री ली और कहा कि वो जब भी शो में आती है, वो अपने मोस्ट पॉपुलर टेलीविजन शो के लिए कास्टिंग चुनती हैं। इसके बाद एकता ने टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे का ऑडिशन भी लिया। इस दौरान चाहत के साथ विवियन डीसेना थे। चाहत और विवियन का शो की शुरुआत से ही 36 का आंकड़ा चल रहा है। इस दौरान उन दोनों को साथ में एक्ट करते देख बाकी कंटेस्टेंट्स को बहुत मजा आता है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को जब 10 मिनट देर से आने पर डायरेक्टर ने लगाई डांट, KBC 16 में बताया दिलचस्प किस्सा

इस एक्ट्रेस को बताया ‘नागिन’

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को समझाने के बाद एकत कपूर फिर से नागिन के टॉपिक पर लौट आती हैं और फिर वो कहती हैं, ‘मुझे नागिन से बस एक शख्स का नाम याद आता है। सारा अरफीन खान। फेसवाइस, मैं तुम्हें इस भूमिका के लिए चुनूंगी।’ एकता कपूर की इस बात को सुनकर 38 साल की एक्ट्रेस सारा कुछ नहीं कहती हैं, सिर्फ अपना सिर हिला देती हैं। इसके बाद एकता सारे घरवालों से पूछती हैं कि क्या घर के अंदर लड़ाई-झगड़ा सारा का सिर्फ एक नाटक है। फिल्म मेकर की बात पर सब लोग हामी भरते हैं।

जल्द होगा ‘नागिन 7’ का ऐलान

बिग बॉस 18 में एकता कपूर (Ektaa Kapoor ) ने इस बात का जिक्र किया है कि वो नागिन सीजन 7 पर विचार कर रही हैं। ऐसे में एकता की इस बात को सुनने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही एकता कपूर नागिन 7 की घोषणा करेंगी। लंबे समय से फैंस नागिन के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं और अब दर्शकों को उम्मीद है कि नागिन 7 इस साल के अंत तक तो टेलीविजन पर दस्तक दे ही देगा। हालांकि अभी एकता कपूर की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor के इस दावे को गलत मानती हैं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- महिलाएं इस मामले में पुरुषों से कमजोर

First published on: Nov 09, 2024 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.