TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Eisha Singh की 5 कमियां, जो Bigg Boss 18 से कराएंगी बेघर

Bigg Boss 18 Eisha Singh: बिग बॉस 18 की पहली फीमेल टाइमगॉड ईशा सिंह जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, वो टॉप 5 की रेस दूर जाती नजर आ रही हैं। ईशा सिंह के गेम की 5 कमियां हैं, जो उन्हें फिनाले की रेस से दूर कर सकती हैं। 

Bigg Boss 18 Eisha Singh file photo
Bigg Boss 18 Eisha Singh: बिग बॉस 18 के फिनाले अब महज 1 महीना रह गया है और अब तक सभी कंंटेस्टेंट्स अपने असली रंग में आ चुके हैं। चुपचाप रहने वाली चुम दरांग से लेकर  बिग बॉस  लाडले विवियन तक सबके रियल फेस सामने आ चुके हैं। हर कोई जीत के लिए अपना 100 प्रतिशत दे रहा है। मगर बिग बॉस 18 की पहली फीमेल टाइमगॉड ईशा सिंह जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, वो टॉप 5 की रेस दूर जाती नजर आ रही हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन, Rajat Dalal को तगड़ा झटका तय

ईशा सिंह की 5 कमियां - (Bigg Boss 18 Eisha Singh)

अविनाश-विवियन की परछाई

ईशा सिंह की सबसे बड़ी कमी यह है कि वो अपने दोस्त अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की सिर्फ शो में परछाई बनकर रह गई हैं। ईशा को कई बार अविनाश भी बोल चुके हैं, वो गेम में अपना दिमाग नहीं लगाती हैं। विवियन से भी अविनाश ने बोला था कि ईशा और एलिस दोनों एक बात समझाने में भी काफी समय लगता है, उन दोनों को गेम की समझ कम है।

ईशा सिंह में नहीं लीडर क्वालिटी

ईशा सिंह टाइमगॉड भी सिर्फ और सिर्फ अविनाश और विवियन के दिमाग और रजत दलाल से समीकरण के कारण बन पाई थीं। ईशा सिंह की बिग बॉस 18 की जर्नी की बात करें, तो पूरा सीजन सिर्फ चुगली करने के अलावा कुछ खास करती नहीं दिखी हैं। हाल ही में श्रुतिका ने भी यही कहा था कि ईशा सिंह ने अविनाश संग दोस्ती के अलावा घर में कुछ नहीं किया है।

 वीक कंटेस्टेंट हैं ईशा सिंह (Bigg Boss 18 Eisha Singh)

बिग बॉस 18 की सबसे वीक कंटेस्टेंट का टैग भी लोगों ने ईशा सिंह को ही दिया है, क्योंकि हाल ही में पहली नॉमिनेट होने की वजह से ईशा बुरी तरह से रोने लगती हैं। जबकि उनके दोस्त विवियन और अविनाश अब तक कई बार शो में नॉमिनेट हो चुके है, लेकिन ईशा सिंह पहली बार में ही काफी ज्यादा डर गई थीं। ईशा सिंह को इस तरह पहले नॉमिनेशन में रोते देख लोगों ने उन्हें बिग बॉस 18 की वीक कंटेस्टेंट बताया था। ईशा सिंह टास्क के दौरान भी कुछ खास नहीं कर पाती हैं, जैसे चुम हर टास्क में कांटे की टक्कर देती दिखाई देती हैं।

लव एंगल की खुली पोल 

ईशा सिंह और अविनाश सिंह का घर में लव एंगल बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है, जिसे वीकेंड का वार में भी काफी उछाला जा चुका है। ईशा सिंह वैसे तो अविनाश को अपना दोस्त बोलती हैं, लेकिन उन्हें किसी और लड़की के साथ देखकर जलने का भी ड्रामा करती हैं। अविनाश के फेक लव एंगल की भी कशिश कपूर ने पोल खोल दी है। ऐसे में अब ईशा के पास घर में कुछ करने को बचा नहीं है और अविनाश पूरे शो में ईशा और विवियन से लाइमलाइट लूटने का काम करते रहते हैं।

मतलब की दोस्त हैं ईशा सिंह

ईशा सिंह मतलब की दोस्त हैं और वो घर में एक्सपोज भी चुकी हैं। ईशा सिंह को शिल्पा ने ही टाइमगॉड बनाया था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने उन्हें ही नॉमिनेट कर दिया था। वैसे ही ईशा विवियन और रजत दलाल से भी सिर्फ अपने मतलब के लिए दोस्ती रखती हैं, वो सिर्फ अविनाश के दिमाग से गेम खेल रही है। वो अविनाश करने को बोलता है, ईशा सिर्फ वो ही करती है। बिग बॉस 18 के फिनाले रेस से यह एक बहुत कमी है, जो ईशा को टॉप 5 की रेस भी पीछे कर रही है। यह भी पढ़ें: Shyam Benegal Funeral: अंतिम संस्कार में नम हुई सबकी आंखें, रोते हुए सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.