TRP Race Week 43: कंटेंट के आधार पर ऑडियंस टीवी शोज देखना पसंद करते हैं। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने हर हफ्ते की तरह इस बार भी टॉप 10 की लिस्ट जारी की है। 43वें हफ्ते में ‘बिग बॉस 18’ टीआरपी लिस्ट में जगह नहीं बना पाया। वहीं रूपाली गांगुली के ‘अनुपमा‘ शो ने एक बार फिर बाजी मार ली है और नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली है। वहीं इस हफ्ते सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ लिस्ट से बाहर है। आइए आपको बताते हैं किस डेली सोप को कौन सा नंबर मिला?
लीप के बाद भी ‘अनुपमा’ नंबर वन
लीप लेने के बाद भी रूपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ शो नंबर वन पर बना हुआ है। दर्शक जानने के लिए उत्सुक हैं कि लीप के बाद शो में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा। शो की रेटिंग की बात करें तो इसे 2.4 रेटिंग मिली है। इस टीवी सीरीयल को दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं। ‘अनुपमा’ टीवी की दुनिया का नंबर वन शो बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Vidya Balan को जब कहा गया पनौती, कई फिल्मों से किया गया बाहर; एक्ट्रेस को याद आया पुराना किस्सा
दूसरे नंबर पर किसने मारी बाजी?
वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो ने दूसरे नंबर की पोजीशन ले ली है। शो को ‘अनुपमा’ जितनी ही 2.4 रेटिंग मिली है। इसमें रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी और समृद्धि शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। वहीं दूसरी ओर ‘उड़ने की आशा’ रेटिंग में वृद्धि देखी गई है। कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा का ये शो 2.2 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है।
किस शो को क्या रेटिंग मिली?
अब बाकी के शो की रैंकिंग के बारे में बात करते हैं। ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ शो चौथे नंबर पर हैं। वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ पांचवें नंबर पर है। दोनों ही शोज की रेटिंग 2.2 है। ‘झनक’ 2.1 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है। इसमें हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा मुख्य किरदार में हैं। ‘मंगल लक्ष्मी’ 1.8 की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: BO Collection Day 4: ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में तगड़ी गिरावट, जानें ‘भूल-भुलैया 3’ से आगे या पीछे?
वहीं दूसरी ओर ‘मेरा बलम थानेदार’ को भी ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। शो ने 1.7 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर की पोजीशन हासिल की। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 1.6 की रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर है। वहीं ‘परिणीति’ को 1.5 के साथ दसवें नंबर की पोजीशन हासिल की है।