Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में क्यों नहीं आए धीरज धूपर? एक्टर ने खुद बताई वजह

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में धीरज धूपर के आने की अटकलें तेज थीं, लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बने इस बात से उनके फैंस का दिल तो जरूर टूटा होगा। अब एक्टर ने शो में न आने की वजह भी बताई है।

Dheeraj Dhoopar Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। 6 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर शुरू हुआ, जिसमें आए कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से घर के अंदर एंट्री की। वहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जो बिग बॉस की कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में थे, लेकिन अंत में वो घर में दिखाई ही नहीं दिए। इसमें एक नाम है धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) का जो शो का हिस्सा नहीं बने। अब धीरज ने टाइम्स नाउ से बात कर बताया कि वो शो में क्यों नहीं आए?

बिग बॉस के घर में क्यों नहीं आए धीरज धूपर

हालांकि सभी ने कयास लगाए थे कि धीरज धूपर बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकें। लेकिन शो में धीरज के न आने से कहीं न कहीं उनके फैंस का दिल टूटा है। अब एक्टर ने खुद बताया है कि वो सलमान खान के इस शो में क्यों नहीं आए। दरअसल इसके पीछे वजह थी उनका काम।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18: शहजादा और चुम दरांग के बीच हुई गाली- गलौज, घर में पहले दिन ही फूटा बम

इस शो की वजह से नहीं आए शो में

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, धीरज धूपर ने बताया कि वो शो में अपने चल रहे शो की वजह से नहीं आए हैं। दरअसल ‘रब से है दुआ’ सीरियल की वजह से वो सलमान खान के शो में नहीं आए। उन्होंने कहा कि ये सीरियल उनके लिए बच्चे की तरह है तो वो इसके लिए मना नहीं कर सकते थे और न ही उसे बीच में छोड़कर जा सकते थे। उन्होंने कहा कि इस शो के लिए उन्हें बीते 5-6 सालों से अप्रोच किया जा रहा है, भविष्य में इस शो का हिस्सा जरूर बनूंगा।

बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहेंगे धीरज

धीरज धूपर ने ये भी बताया कि वो शो में आने के लिए मना नहीं करना चाहते थे। एक्टर ने बताया कि सलमान खान के शो में आने की उनकी इच्छा है, लेकिन वो ‘रब से है दुआ’ की वजह से शो में नहीं आए। हां ये भी सही है कि इस वजह से मेरे शो को टीआरपी मिल रही है। आने वाले समय में वो इस शो में आने की इच्छा रखते हैं। और जब मौका मिलेगा तो वो जरूर इस शो में आएंगे। धूपर ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए ये भी कहा कि अगर आप मुझे इस साल शो में नहीं देख पाएंगे तो इसके लिए माफ करना। लेकिन रब से दुआ है देखते रहिए। अपने फैंस को उन्होंने ये भी कहा कि वो आगे चलकर इस शो का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में आते ही कैसे बदले अनिरुद्धाचार्य कथावाचक के सुर? सलमान से पूछा शादी का सवाल

First published on: Oct 08, 2024 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.