करणवीर ने खुद को चुम दरांग के साथ क्यों बंद किया बाथरूम में? दर्शक उठा रहे सवाल
ChumVeer Bathroom Video Viral
ChumVeer Bathroom Video Viral: बिग बॉस 18 एक बार फिर से चर्चा में आ गया है इस बार लड़ाई या किसी एविक्शन की वजह से नहीं है बल्कि एक वीडियो वायरल हो रहा है। जी हां, बीते एपिसोड से करणवीर मेहरा और चुम दरांग का एक बाथरूम वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसे देखकर बिग बॉस के फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं और दोनों के बीच की बॉन्डिंग को जानना चाहते हैं। दरअसल वायरल वीडियो में चुम और करणवीर चंद सेकंड के लिए बाथरूम में अकेले होते हैं। आइये जानते हैं आखिर क्यों वायरल होने लगा ये वीडियो?
वायरल हुआ चुम और करण का बाथरूम वीडियो
बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले पेज BiggBoss24x7 ने एक पोस्ट किया है। जिसमें बताया गया है कि चुम दरांग बाथरूम साफ कर रही होती हैं। तभी वह करणवीर को कुछ दिखा रही होती हैं। तभी करण ने कहा, "देखें जरा," और बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। हालांकि, इस दौरान उनके माइक ऑन थे, जिससे फैंस को दोनों की बातचीत में कुछ अलग ही महसूस हुआ है। ऐसा लग रहा है कि करणवीर एक मौका ढूंढ रहे थे और उनको वो चांस मिल गया।
चर्चे में आया दोनों का रिश्ता
बिग बॉस में हुआ ये सीन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर सच जानने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर नए एंगल से चर्चा शुरू हो गई है। अभी चुम ने करण को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है। करणवीर ने भी सभी के सामने चुम को स्पेशल बताया था। वरुण धवन से लेकर फराह खान तक जो भी गेस्ट घर में आए हैं सभी लोगों ने दोनों के रिश्ते को दोस्ती से ज्यादा बताया था।
यह भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ हिट या फ्लॉप? जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
दोनों ने शेयर की हैं अपनी फीलिंग्स
यह पहली बार नहीं है जब चुम और करणवीर के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला हो। इससे पहले भी दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के करीब नजर आ चुके हैं। आपको याद दिला दें जब श्रुतिका से झगड़े के बाद चुम ने करणवीर के साथ बेड शेयर किया था तब भी दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा, दोनों ने कई बार एक-दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर की है। अब ऐसा लगता है कि बिग बॉस 18 के फिनाले आते आते करण और चुम के रिश्ते में एक नया एंगल देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिर तगड़ा ट्विस्ट, Avinash को हराकर ये कंटेस्टेंट बना नया टाइम गॉड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.