TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Chahat Pandey को आधी रात कुछ ऐसा कह बैठे अविनाश, हाथ जोड़कर मांगी माफी

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अविनाश ने हाल ही में आधी रात को खूब तमाशा किया था। ईशा सिंह से उनकी बहस हो गई थी, इस दौरान उन्होंने चाहत पांडे से भी कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके लिए उन्हें बाद में माफी तक मांगनी पड़ी थी।

avinash mishra Chahat Pandey FILE PHOTO
Bigg Boss 18: रियलिटी शोज में गाली गलौच होना तो अब आम बात हो गई है और बिग बॉस में तो लोगों ने हदें पार की है। बिग बॉस 18 में भी आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं और लोग काफी ड्रामा भी कर रहे हैं। बिग बॉस 18 में अविनाश ने हाल ही में आधी रात को खूब तमाशा किया था। ईशा सिंह से उनकी बहस हो गई थी, जिसके बाद वो तोड़फोड़ भी करने लगे थे। इस दौरान उन्होंने चाहत पांडे से भी कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से उन्हें बाद में उनसे माफी मांगनी पड़ गई थीं। यह भी पढ़ें: Raha Kapoor ने दी खूब सारी फ्लाइंग Kiss, क्रिसमस पर मम्मी-पापा से चुराई लाइमलाइट

चाहत पांडे से अविनाश ने बोला उल्टा

दरअसल, बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर काफी गंभीर इल्जाम लगाए थे। ईशा और अविनाश देर रात बात कर रहे होते है, लेकिन तभी ईशा के बार-बार एक सवाल पूछने से परेशान होकर अविनाश अपने हाथ में पकड़ी बोतल फेंक देते हैं और कुर्सी को भी फेंक देते हैं। अविनाश के चिल्लाने पर बाकी लोग भी वहां आ जाते हैं, इस दौरान चाहत पांडे अपने बेड पर लेटे हुए ईशा से कहती हैं, क्यों बातों को खींच रही है। चाहत के बोलने पर अविनाश गुस्से में चाहत से कहता है, ओ शटअप.. सो जा चुपचाप।

अविनाश ने चाहत से मांगी माफी

अविनाश के इन शब्दों को सुनकर चाहत भी गुस्सा हो जाती है और चिल्लाकर बोलती है कि मुझसे इस तरह बात मत करो। इस तरह जो तुम्हारी बात सह सकता है, उससे बात करना। शटअप और सो जा... अपने लोगों को बोलना जो झेल लेते हैं तुम्हारा, मुझ पर नहीं चलेगा। इसके बाद अविनाश चाहत से कहते है कि पांडे मुझे माफ कर दो। इस समय मैं बहुत गुस्से में हूं। यह तुम्हारे लिए नहीं था, मुझे माफ कर दो। इसके बाद चाहत बात को आगे न बढ़ाते हुए वहीं पर खत्म कर देती हैं।

ईशा के बाद विवियन से भिड़े अविनाश  

अविनाश सिंह को अक्सर ही घर में किसी ना किसी से लड़ते देखा जाता है और ईशा के बाद अब वो अपने दोस्त विवियन से ही भिड़ गए हैं। घर के राशन की वजह से अविनाश और विवियन आमने-सामने आ गए हैं। अविनाश ने विविय से काफी गंदी तरीके से बात की है और इसमें रजत भी अब उनके साथ हो गए हैं। यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor के ‘सिंगल’ कमेंट पर बोलीं Malaika Arora, कहा- ‘मैं कभी भी नहीं चुनूंगी…

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.