---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: 7 कंटेस्टेंट पर मंडराया बेघर होने का खतरा! जानें नाम

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: बिग बॉस 18 से मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी के बेघर होने के बाद अब इस हफ्ते के 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के नाम रिवील हो गए हैं, जिनमें से कोई इस वीक बेघर होगा।

bigg boss 18
bigg boss 18

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। शुरुआत से ही शो चर्चा में बना हुआ है और इस सीजन में राशन को लेकर तो एक लंबी लड़ाई घरवालों के बीच देखने को मिली। हाल ही में बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें नॉमिनेशन टास्क की झलक देखने को मिली। इस बीच अब बिग बॉस 18 के चौथे हफ्ते के नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स के नाम  सामने आ गए हैं। आइए बताते हैं कि इस हफ्ते शो से आउट होने के लिए कौन-कौन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं।

बिग बॉस 18 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 के घर से अब तक 3 कंटेस्टेंट आउट हो चुके हैं, जिनमें हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी का नाम शामिल है। इनके अलावा वकील गुणरत्न भी शो से कुछ वक्त के लिए बाहर हो गए हैं। इस वीक का नॉमिनेशन टास्क हो चुका है, जिसमें घरवालों को करेंट के झटके दिए गए हैं। जिन कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा करंट के झटके लगे हैं, वो ही घरवाले नॉमिनेट हुए हैं।  ‘बिग बॉस 18’ से जुड़ी हर अपडेट देने वाले ‘बिग बॉस तक’ ने एक्स अकाउंट ने ट्वीट कर जानकारी दी है, चौथे हफ्ते के एलिमिनेशन के लिए एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने पहना ऐसा टॉप, देखते रह गए लोग, बोले- 5 मिनट लगा…

इन 7 पर लटकी बेघर होने की तलवार (Bigg Boss 18 Nominated Contestants)

‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, नॉमिनेशन टास्क में सबसे ज्यादा करंट के झटके लगने वाले 7 कंटेस्टेंट हैं, जिनके नाम श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, अरफीन खान, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और ईशा सिंह है। इसका मतलब साफ है कि इस बार इन सातों में से कोई एक ही घर से आउट होने वाला है।

कौन हो सकता है बेघर?

जहां अविनाश और ईशा, श्रुतिका पहले ही दिन से अपने गेम से लोगों के बीच पॉपुलर हो गए हैं, ऐसे में इनके आउट होने के चांस थोड़े कम है। ऐसे में दर्शकों का कहना है कि इस हफ्ते शायद अरफीन खान ही शो से बेघर हो सकते हैं। अरफीन का गेम लोगों को कुछ खास पसंद भी नहीं आ रहा है, बाकि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के मुकाबले भी वो कम पॉपुलर हैं।

यह भी पढ़ें: Baba Siddique की मौत के बाद सलमान को फिर जान से मारने की धमकी, नोएडा से 20 साल का लड़का अरेस्ट

First published on: Oct 29, 2024 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.