Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: अरफीन खान ने लड़कों को लेकर नायरा बनर्जी को दी बड़ी सलाह, एक्ट्रेस बोली- ये मैनिपुलेशन है

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अरफीन खान ने नायरा को लड़कों को लेकर बड़ी सलाह दी है। अरफीन खान की सलाह सुनकर शहजादा धामी घर के भाइयों को बताते हैं कि कैसे नायरा को मैनिपुलेट किया जा रहा है।  

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है। इस बार के बिग बॉस में पहले ही एपिसोड से फैंस को मिर्च-मसाला मिल रहा है। पहले ही दिन घर के लोगों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल गई थी। ये मामला हर एपिसोड में बढ़ती ही जा रहा है। बिग बॉस के घर में लोगों के बीच तू-तू, मैं-मैं से फैंस को एपिसोड में तड़का मिल जाता है। इसी बीच घर में अरफीन खान लड़कों को लेकर नायरा बनर्जी को सलाह देते हुए दिखाई दिए है। अरफीन खान ने लड़कों को लेकर कुछ ऐसी बात बोल दी है जो एक्ट्रेस को कुछ खास पसंद नहीं आई है।

लड़कों को लेकर अफफीन ने दी एडवाइज 

बिग बॉस 18 में 8 अक्टूबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरफीन खान, नायरा बनर्जी और शहजादा धामी आपस में बात करते हैं। तीनों आपस में बात करते हुए काफी मौज मस्ती करते हुए नजर आते हैं। अरफीन खान और नायरा बनर्जी आपस में लड़कों और लड़कियों को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच अरफीन खान लड़कों को लेकर बोलते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Reporter (@tellyreporter)

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में दूसरे ही दिन हुई बिस्तर की लड़ाई, अच्छी नींद की ‘चाहत’ में भिड़ा ‘वैंपायर’

लड़कों को चाहिए अटेंशन

अरफीन खान लड़कों के बारे में बताते हुए आगे कहते हैं, “लड़कों को चाहिए कि उनको कोई लाइफ में हर वक्त बोले ‘माई हीरो’, ‘यू आर फैंटास्टिक’, ‘यू आर बेस्ट’, ‘माई बेबी’। तभी लड़का आपके इर्द गिर्द घूमता रहेगा। लड़कों को कुछ नहीं चाहिए बस अटेंशन चाहिए।”

शहजादा को नहीं पसंद आई अरफीन की सलाह

अरफीन खान की बात सुनकर नायरा बनर्जी कहती हैं कि मुझे ये सब कुछ नहीं आता है। लड़कों के साथ ये सब करने का मतलब सीधा सा मैनिपुलेशन है। इसी के साथ वहां मौजूद शहजादा धामी बाकी के घरवालों को बोलते हैं कि ये आदमी गलत चीजें सिखा रहा है। धामी घरवालों से उनको चुप कराने के लिए बोलता है।

यह भी पढ़ें: हाथ में फ्रैक्चर, आंखें हैं नम, ये कैसी हो गई मिथुन चक्रवर्ती की हालत, फैंस पूछ रहे सवाल

First published on: Oct 08, 2024 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.