Bigg Boss 17 Update: ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। अब कुछ ही दिन बचे हैं जब दर्शकों को शो का विनर मिल जाएगा। 28 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले पर सभी की नजरें टिकी हुई है। 17 लोगों की भीड़ में से अब घर में सिर्फ 5 लोग बचे हैं, जो ग्रैंड फिनाले में एक दूसरे को टक्कर देने को तैयार हैं। अभी घर के अंदर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और अरुणा माशेट्टी (Aruna Mashetti) बचे हैं। आम लोग तो अपने वोट के जरिए अपने फेवरेट को वोटिंग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सेलेब्स भी इस कड़ी में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतर रहे हैं। फेमस सिंगर बादशाह (Singer Badshah) ने भी अब बिग बॉस विनर का ऐलान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि उनके अनुसार कौन है इस साल का विनर।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने दी Aishwarya Rai Bachchan संग तलाक की खबरों को हवा
बादशाह ने बताया विनर का नाम? (Bigg Boss 17 Update)
बिग बॉस के विनर का नाम जानने के लिए हर कोई बेताब है। इस बेसब्री को और भी बढ़ा देता है सिंगर बादशाह का ऐलान। जी हां, बादशाह ने बता दिया है कि इस बार बिग बॉस 17 का और कोई नहीं बल्कि मुनव्वर फारुकी है। बादशाह ने कहा- वैसे मुझे कहने की जरूरत तो नहीं है, उतने में ही पटाखे बजने लगते हैं, तभी सिंगर कहते हैं कि पटाखे भी बजने लगे हैं तो अब ये तो पता ही है कि विनर और कोई नहीं बल्कि मुनव्वर हैं। सोच क्या रहे हैं आप भी उन्हें वोट किजिए।
Rap ke BASHAH comes in support of #MunawarFaruqui https://t.co/kMMHTm4S5Q
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 25, 2024
यूजर्स कर रहे रिएक्ट (Bigg Boss 17 Update)
बादशाह के इस ऐलान के बाद अब यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए हैं। एक ने लिखा- मुनव्वर का लेवल कितना हाई है। वहीं एक ने लिखा- अभी तो बहुत दिग्गज बाकी हैं।
एक और यूजर ने लिखा- ययय आइकोनिक विनर। एक अन्य ने लिखा- कहा था न कि गेम ही चेंज कर दुंगा। इसी तरह और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं, जो बेहद इंटरेस्टिंग हैं।