Actor Birthday Story: मनोरंजन की दुनिया में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्मों तक का सफर तय किया. इनमें से कई एक्टर्स हिट रहे, तो कई एक्टर्स के लिए टीवी से फिल्मों में जाना अच्छा साबित नहीं हुआ. कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले है. जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज तक अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बनाया है. इसके अलावा ये एक्टर टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का विनर भी है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की.
टीवी से की करियर की शुरुआत
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता, अशोक शुक्ला, एक सिविल इंजीनियर थे, जो भारतीय रिजर्व बैंक में काम करते थे. वहीं, उनकी मां, रीता शुक्ला, एक हाउस वाइफ थीं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में आए सोनी टीवी के सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से की थी. इसके बाद उन्होंने स्टार वन के टीवी शो ‘जाने पहचाने से… ये अजनबी’ में काम किया. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला को पहचान 2012 में कलर्स के सीरियल ‘बालिका वधू’ से मिली, जिसमें उन्होंने शिव का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: सिंगर को भेजी फेक न्यूड फोटो, बच्चों को दी जान से मारने की धमकी, जानें क्या बोलीं चिन्मयी श्रीपदा
हिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू
इसके बाद साल 2014 में आई हिट फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट के एनआरआई डॉक्टर मंगेतर का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें 2015 के स्टारडस्ट अवार्ड्स में ‘ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉर्मेंस मेल’ का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा उन्होंने 2021 में ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में भी काम किया, जिसे सभी ने पसंद किया.
14 साल कम उम्र की एक्ट्रेस संग जमी जोड़ी
साल 2019 में सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बने. इस शो में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया और वे इस शो के विनर भी बने. इसी शो में उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल मिली, जिनके साथ उनकी दोस्ती काफी मजबूत दिखाई दी. फैंस को भी शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी बहुत पसंद आई. लोगों ने इनकी जोड़ी को ‘सिडनाज’ का नाम तक दे दिया. शहनाज और सिद्धार्थ के बीच 14 साल का एज गैप था.