Monday, 29 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

करण जौहर की ज़ुबान फिसली, धर्मा की अगली फिल्म पर दे दिया बड़ा अपडेट, फेमस यूट्यूबर होंगे लीड?

Bhuvan Bam Bollywood Debut: फेमस यूट्यूबर भुवन बाम जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं. वो अपनी पहली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के साथ करने वाले हैं और इस बात का खुलासा खुद करण जौहर से गलती से हो गया.

Bhuvan Bam Bollywood Debut:
करण जौहर ने किया भुवन बाम की डेब्यू फिल्म का खुलासा (photo source- instagram)

Bhuvan Bam Bollywood Debut: भुवन बाम यूट्यूब और वेब सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में अपना टैलेंट साबित करने वाले हैं. भुवन धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा करेंगे. फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी नजर आएंगी. दरअसल, इस बात का खुलासा फिल्ममेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान गलती से कर दिया जिसका उन्हें बहुत अफसोस भी है. आइए आपको बताते हैं इस मामले की पूरी जानकारी.

करण जौहर का वायरल वीडियो?

कॉमेडियन जर्ना गर्ग से बातचीत के दौरान करण जौहर भुवन की तारीफ करते नजर आ रहे थे और बातों- बातों में वो यह कह जाते हैं कि भुवन मेन लीड के तौर पर उनके लिए फिल्म भी कर रहे हैं. उनके इस स्टेटमेंट ने सबको हैरान कर दिया जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल पर खूब सुर्खियां बटोरने लगा. वीडियो में करण ये कहते नजर आते हैं कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. उन्हें ये रिवील नहीं करना था क्योंकि ये एक सीक्रेट था. वीडियो में आगे उनसे मजाकिया अंदाज में फिल्म का नाम भी पूछा गया जिसपर करण कहते हैं कि वो अब ये नहीं बता सकते. इतना ही नहीं उन्होंने भुवन से माफी भी मांगी और कहा कि पता नहीं ये उनके मुंह से कैसे निकल गया. करण आगे हंसते हुए बताते हैं कि उनके इस  स्टेटमेंट के बाद से उनकी टीम भी उन्हें इस बारे में मैसेज कर रही है. वो कहते हैं कि पता नहीं क्यों वो इस वीडियो में धर्मा प्रोडक्शन के राज खोल रहे हैं.

This 🫖 is confirmed! Bhuvan Bam debuts through Dharma Productions
byu/Bhuvancore inBollyBlindsNGossip

भुवन ने अपने डेब्यू पर क्या कहा?

हाल ही में मिड-डे के साथ हुए इंटरव्यू में भुवन ने भी अपनी डेब्यू की खबर को कंफर्म किया था. खबरों के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘कुकू की कुंडली’ है. उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म को लेकर बहुत नर्वस हैं. भुवन कहते हैं कि वो बस इतना चाहते हैं कि जो भी इस फिल्म को देखे उन्हें यही लगना चाहिए कि स्क्रीन पर जो लड़का है वो उनका अपना है.भुवन कहते हैं कि वो एक ऐसे इंसान हैं जो हर बात में निराशा देखते हैं जब भी उनके साथ कुछ अच्छा हो रहा होता है तब वो बहुत डर जाते हैं कि क्या वो उसके साथ जस्टिस कर पाएंगे. इस वजह से वो इस बार भी नर्वस हैं कि वो ये सब कैसे कर पाएंगे. आपको बता दें कि भुवन को आखिरी बार हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज ‘ताजा खबर सीजन 2’ में देखा गया था. इस सीरीज में उन्होंने वसंत गावडे का किरदार निभाया था. उनके साथ इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर,जावेद जाफरी,जेडी चक्रवर्ती और चेतन हंसराज जैसे कलाकार देखने को मिले.

First published on: Sep 29, 2025 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.