Krishan Kumar Daughter Tishaa Kumar Funeral Postponed: टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के चचेरे भाई कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) की बेटी तिशा कुमार (Tishaa Kumar) का 18 जुलाई को कैंसर के कारण जर्मनी में निधन हो गया। वह सिर्फ 20 साल की थीं और इतनी छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। इस घटना से कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी तान्या सिंह पूरी तरह से टूट गए हैं। तिशा कुमार का निधन इलाज के दौरान जर्मनी में हुआ अब उनके अंतिम संस्कार को भी पोस्टपोन कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर वो क्या वजह है जिसकी वजह से टला अंतिम संस्कार…
कब और कहां होना था अंतिम संस्कार
फेमस एक्टर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी तिशा कुमार की मौत 18 जुलाई को कैंसर की वजह से हो गई। हालांकि उनका इलाज जर्मनी में चल रहा था, लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गईं और काल के गाल में समा गईं। अब उनका अंतिम संस्कार भी टल गया है। जी हां, तिशा का अंतिम संस्कार 20 जुलाई यानी रविवार की शाम 5 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में होने वाला था, लेकिन हो न सका।
T-Series co-owner Krishan Kumar’s younger brother of Gulshan Kumar. Krishan Kumar daughter Tishaa passes away, Her age was only 20 years. She died due to cancer. pic.twitter.com/3OYiZQVVdh
— Ravi Sahu (@proximaravi) July 20, 2024
क्यों टला अंतिम संस्कार
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि तिशा का अंतिम संस्कार टल गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश होने के कारण जर्मनी से आ रही फ्लाइट मुंबई पर नहीं उतर सकी जिसमें तिशा का पार्थिव शरीर रखा था। हालांकि जर्मनी से फ्लाइट अपने समय पर निकली और दिल्ली तक आराम से आ गई लेकिन मुंबई में बारिश के कारण उतर न सकी। अब फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि एटीसी की मंजूरी के बाद मुंबई में उतरेगा। बहुत से लोग अंतिम संस्कार के लिए पहले ही अपने घरों से निकलना शुरू कर चुके थे और अब वापस आ गए हैं।
अब कब होगा तिशा का अंतिम संस्कार
करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तिशा का अंतिम संस्कार 22 जुलाई यानी सोमवार की सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस दुखद समय में कृष्ण कुमार के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए तमाम बॉलीवुड जगत के लोग पहुंचेगे। जवान बेटी के मौत के गम में परिवार दुखी है। सभी पर मानो दुखों का पहाड़ टूट गया हो। एक्टर के इस दुखद समय में पूरी इंडस्ट्री उनके साथ है।
यह भी पढ़ें: जवां औलाद की मौत का गम झेल चुके हैं ये 5 सेलेब्स