Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ हिट या फ्लॉप? फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?
Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फैंस को इसका काफी समय से इंतजार था। वहीं अब फाइनली मूवी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। मूवी देख पब्लिक के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। यूजर्स एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपने रिव्यू दे रहे हैं। एक्स रिव्यू के मुकाबले देखा जाए तो मूवी को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। जहां कुछ लोग काफी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग मूवी देख निराश हो गए। चलिए जानते आखिर एक्स यूजर्स मूवी को लेकर क्या कुछ बोल रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf ओपनिंग डे पर कितनी करेगी कमाई? क्या कहते हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े?
लव एंगल के साथ कॉमेडी का डोज
भूल चूक माफ में आपको राजकुमार राव और वामिका गब्बी के लव एंगल के अलावा कॉमेडी का डोज भी मिलेगा। इसमें संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव और सीमा पाहवा जैसे दमदार कलाकारों का नाम भी शुमार है। ट्रेलर के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड थे, वहीं रिलीज के बाद एक्स रिव्यू का तूफान मच गया।
क्या बोली पब्लिक?
एक यूजर ने लिखा कि भूल चूक माफ एक मजेदार और बेहद भावनात्मक फिल्म है। सरल कहानी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। वामिका अच्छी है लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह शानदार रहे। मैडॉक के पास एक और विजेता है। इसे देखकर आनंद लें। शानदार।
फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने भी एक्स पर मूवी देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया। उन्होंने इस मूवी को 3.5 स्टार दिए। वहीं एक्टर ने फिल्म की कहानी को दिल छू जाने वाली कहानी बताया। उन्होंने कहा कि मनोरंजन और कुछ अच्छे हास्य के साथ एक अच्छी कहानी, इंटरवल के बाद पकड़ ढीली पड़ जाती है, लेकिन शानदार एंडिंग ने इसे सुधार दिया। अच्छी फिल्म।
वहीं एक अन्य ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने इसे 1.5 स्टार ही दिया है। साथ ही कहा कि ये एक कमजोर फिल्म है। लेखन और निर्देशन खराब है। पूरी मूवी की कहानी हंसाने की कोशिश करती है लेकिन नाकामयाब रही। राजकुमार राव ने उसी तरह का किरदार निभाया है जो 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में निभाया था। मूवी में कुछ नया नहीं लगा।
एक अन्य यूजर ने मूवी को तीन स्टार दिए हैं। साथ ही कहा कि क्रिटिकल रिसेप्शन परफॉरमेंस। राजकुमार राव द्वारा रंजन की भूमिका को बखूबी निभाया। उनकी कॉमेडी टाइमिंग की तारीफ करनी पड़ेगी। वहीं वामिका गब्बी ने भी ठीक-ठाक काम किया है।
यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 की कमाई में गिरावट, Raid 2 का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.