Bhool Chuk Maaf का एडवांस बुकिंग में कैसा हाल? जानें फिल्म ने कितने छापे नोट?
Bhool Chuk Maaf Advance Booking: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की टाइम लूप फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'भूल चूक माफ' रिलीज होने के लिए तैयार है। मूवी कल यानी 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रिलीज से दो दिन पहले बुधवार से ही मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू की गई। प्री-बुकिंग की पहले दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को एडवांस बुकिंग में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली है?
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फवाद-माहिरा के बयान पर बवाल, AICWA ने भारत विरोधी बयान पर की बैन की मांग
पहले दिन कितने बिके टिकट?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पहले दिन पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 3,000 की टिकटें बुक की। इनमें सबसे ज्यादा टिकट पीवीआर आईनॉक्स के लिए बिकीं। वहीं अब जब रिलीज का एक ही दिन बचा है तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये आंकड़ा बढ़कर करीब 15,000 तक पहुंच सकता है। यानी रिलीज से पहले मूवी को 15,000 प्री-सेल्स मिल सकती हैं।
मूवी ओपनिंग डे पर कितनी करेगी कमाई?
रिपोर्ट के अनुसार ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ये मूवी पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। वहीं इसके अलावा माना जा रहा है कि ये आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ भी पहुंच सकता है। हालांकि ये पहले दिन के वॉक-इन और स्पॉट बुकिंग पर बेस्ड है।
अजय देवगन की मूवी से टक्कर
राजकुमार राव की मूवी का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'रेड 2' से होगा। अजय की मूवी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'भूल चूक माफ' अजय की मूवी को कड़ी टक्कर दे पाती है या नहीं। बता दें 'भूल चूक माफ' में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। कास्ट की बात करें तो राजकुमार और वामिका के साथ-साथ मूवी में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन और इश्तियाक खान भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं शहीद की बेटी…’, Operation Sindoor पर क्या बोलीं निमरत कौर? देश से की खास अपील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.