Bhool Bhulaiyaa 3 Viral Song: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan ) और विद्या बालन (Vidya Balan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के पहले दो पार्ट तो बॉक्स ऑफिस हिला चुके हैं अब तीसरे पार्ट से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं कि साल के जाते-जाते ये ब्लॉबसल्टर हिट साबित होगी। फिल्म 1 नवंबर यानी दिवाली के दिन रिलीज होने वाली है। लेकिन इसका एक गाना तू मेरी खामोशी है तू मेरा अफसाना रिलीज हो चुका है जो यूट्यूब पर ऐसा बवाल काट रहा है कि गाने ने रिलीज के कुछ घंटों यानी 3 दिन में ही इंटरनेट हिला दिया है। गाने को 276 मिलियन लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं और 41 लाख 27 हजार 874 लोगों से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि जब एक गाने ने ऐसा बवाल काट दिया है तो पूरी फिल्म क्या ही करने वाली है। फिल्म में कार्तिक आर्यन विद्या बालन के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी हैं। ये बात तो पक्की है कि ये फिल्म दिवाली के मौके पर धमाका करने वाली है।
यह भी पढ़ें: Singham Again के गाने जय बजरंगबली’ ने काटा गदर, 1 दिन में पार 27 मिलियन व्यूज