Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3 के इन डायलॉग्स पर थियेटर में खूब लगेंगे ठहाके, कार्तिक बोले- ‘ठरकी नहीं लड़का हूं..’

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर फाइनली आउट हो गया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। डांस, रोमांस, कॉमेडी और डर के मिक्सर के साथ इस फिल्म को इसके बेहतरीन डायलॉग्स हैं, शानदार बनाते हैं।

bhool bhulaiyaa 3
bhool bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था और अब इस मूवी का तीसरा पार्ट आने वाला है। ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर फाइनली आउट हो गया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। कार्तिक की कॉमेडी और तृप्ति की बोल्डनेस का मिक्सर के साथ माधुरी और विद्या की दमदार एक्टिंग भी देखने को मिलने वाली है। मगर इन सबके अलावा ट्रेलर में काफी बेहतरीन डायलॉग्स हैं, जो मूवी को देखने लायक बनाते हैं।

‘भूल भुलैया 3’ का मजेदार ट्रेलर

तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ कार्तिक आर्यन की जोड़ी ‘भूल भुलैया 3’ के साथ दर्शकों को डराने और हंसने आ गई है। ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर में उसकी झलक भी देखने को मिली है, एक बार फिर कार्तिक आर्यन भूत भगाते दिखने वाले हैं। मगर इस बार वो पांखडी बाबा बने हैं, जो लोगों को चूना भी लगाते दिखाई देंगे। ट्रेलर में माधुरी माधुरी और विद्या बालन का डांस फेस ऑफ भी देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर काफी मजेदार है और ट्रेलर के बाद एक बात को पक्की हो गई है कि इस पार्ट 2 से भी ज्यादा मजा आने वाला है।

यह भी पढ़ें: 600 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर माधवन का निधन, साउथ इंडस्ट्री में शोक

‘भूल भुलैया 3’ ट्रेलर के डायलॉग्स (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer)

‘बेवकूफ है दुनिया जो भूतों से डरती है’

‘इन भूतियों का तो फायदा उठाना चाहिए’

‘अगर सपने पर मेरा बस चलता, तो तुम्हारे बारे में कैसे-कैसे सपने देखता’

‘ठरकी नहीं लड़का हूं’

‘ये कोनो राजकुमार ना ही है, राजकुमार का पा भी नहीं है’

‘मंजू आई एम कमिंग फॉर यू’

कब रिलीज होगी ‘भूल भुलैया 3’ 

‘भूल भुलैया 3’ के फनी ट्रेलर ने एक बार फिर दर्शकों के बीच फिल्म की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। मंजुलिका बनकर एक बार फिर एक्ट्रेस विद्या बालन बनकर लौट आई हैं और उन्हें देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थियेटर में रिलीज होग।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान को PETA ने लिखा लैटर, गधे को शो से निकाला जाए

First published on: Oct 09, 2024 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.