Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Khesari ने एक्ट्रेस संग की ऐसी हरकत, गुस्साए Ravi Kishan, बोले- हम अंदर से भरे हुए हैं…

Ravi Kishan Angry on Khesari Lal Yadav: रवि किशन ने हाल ही में इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव के जिम वाले वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है। रवि किशन का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

Ravi Kishan Angry Khesari Lal Yadav file photo
Ravi Kishan Angry Khesari Lal Yadav file photo

Ravi Kishan Angry on Khesari Lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहलाने वाले खेसारी लाल यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। खेसारी लाल यादव को लेकर पिछले कुछ समय से कंट्रोवर्सी रुकने का नाम नहीं ले रही है। खेसारी की एक क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी, जिस पर खूब बवाल हुआ था। अब उस वायरल वीडियो पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रवि किशन ने चुप्पी तोड़ी है और ऐसा रिएक्शन दिया है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

खेसारी लाल यादव का वायरल वीडियो

खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी रील चंद मिनटों में वायरल हो जाती है। खेसारी की एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था, जिसमें वो जिम में एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी के साथ वर्कआउट करते दिखाई दे रहे थे। इस क्लिप में खेसारी लटके हुए थे और उनको आगे से पकड़कर अकांक्षा लटकी हुई थीं और दोनों साथ में एक्सरसाइज कर रहे थे। इस क्लिप को देखकर लोगों चौंक गए थे और इसे लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही बग्गा ने किए 3 बड़े खुलासे, बताया सबसे फेक कौन?

 रवि किशन का आया रिएक्शन

रवि किशन एक्टर होने के साथ-साथ नेता भी हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। रवि किशन लंबे अरसे से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी गिनती सुपरस्टार्स में होती है। ऐसे में हाल ही में वो शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उनसे पूछा गया कि  खेसारी की जिम वाली वीडियो देखने के बाद उनका क्या रिएक्शन है? इस सवाल को सुनकर रवि किशन कहते हैं, ‘हाय राम! अब क्या ही बोलें, हम बोलेंगे तो हम सिनियर हैं।’

खेसारी से नाराज हैं रवि किशन? 

‘लापता लेडीज’ एक्टर की बात को सुनकर शुभांकर बोलते हैं कि तो आप बड़े होने के नाते उनको कुछ बोलेंगे नहीं? तब रवि किशन उनको जवाब देते हैं, ‘हम उन्हें पर्सनली बोलेंगे, हम अंदर से भरे हुए हैं, इन लोगों से जवाब तो हम लेंगे ही।’ रवि किशन ने जिस तरह से यह बात बोली है, उससे साफ लग रहा है कि उन्हें खेसारी की यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई है और इसे लेकर वो उनसे थोड़े खफा भी हैं।

यह भी पढ़ें: ईशा-अविनाश का टॉप 5 से पत्ता साफ, इस मामले में आगे निकले रजत दलाल

 

First published on: Dec 16, 2024 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.