Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Khesari के गाने ‘कमरिया लॉलीपॉप’ ने उड़ाया गर्दा, नम्रता मल्ला के ठुमकों के दीवाने हुए फैंस

Kamariya Lollypop: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'राजाराम' का डांसिंग नंबर 'कमरिया लॉलीपॉप' आउट हो गया है। इस गाने में खेसारी के साथ नम्रता मल्ला के मूव्स देख लोग दीवाने हो गए हैं।

Edited By : Priyanka | Updated: Nov 9, 2024 20:59
Share :
Kamariya Lollypop

Kamariya Lollypop: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर ट्रेंड कर रहे हैं, उनकी नई फिल्म ‘राजाराम’ का नया गाना यूट्यूब पर आउट हो गया है। ‘राजाराम’ के डांसिंग नंबर ‘कमरिया लॉलीपॉप’ ने आते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है और इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल और लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है और जो आते ही छा भी गया है। इस गाने में एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के डांस मूव्स ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है और गाना आते ही छा गया है। 7 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मूवी ‘राजाराम’ के ‘कमरिया लॉलीपॉप’ को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने को महज एक दिन ही हुआ है और अभी से इसे यह हर जगह ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर एक दिन में इस गाने को 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: वो सिंगर जिसे 1 गाने के बाद जनता ने किया फ्लॉप, जानिए अर्श से फर्श तक का सफर

First published on: Nov 09, 2024 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.