Bhojpuri Film Kangan Mai Ke Teaser Released: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड को टक्कर देते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दिन ब दिन आगे-आगे बढ़ रही है. ऐसा इस इसलिए है क्योंकि बॉलीवुड और हॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी सिनेमा में भी अब हर एक जॉनर की फिल्में बन रही हैं. भोजपुरी में एक्शन, क्राइम, रोमांटिक, कॉमेडी और हॉरर फिल्मों के बाद अब सुपरहीरो वाले जॉनर में भी बन रही है. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की माइथोलॉजिकल फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर सामने आया है. इंडस्ट्री का पहला सुपरहीरो कोई सुपरमैन नहीं बल्कि वंडरवुमन है. चलिए एक नजर फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर पर डालते हैं.
कैसा है ‘कंगन माई के’ का टीजर?
इस पहली भोजपुरी माइथोलॉजिकल फिल्म का नाम ‘कंगन माई के’ है. इस मूवी की वंडरवुमन कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं. वहीं फिल्म ‘कंगन माई के’ टीजर बहुत ही दिलचस्प और सस्पेंस से भरपूर है. इसमें माही श्रीवास्तव सुर्ख लाल साड़ी पहने हुए गले में सोने का हार, बालों से लगी नाक में नथिया पहने क्रोध में हांफते हुए काली मां की विशाल प्रतिमा के सामने खड़ी हैं. वहीं अगले सीन में वह तलवार से मार-काट करते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं, इसमें माता रानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु लाइन ने दिखाई दे रही है. इसके अलावा टीजर में काले कपड़े पहने हुए एक औरत के हाथ सोने का कंगन दिख रहे हैं, जोकि फिल्म के टाइटल को जस्टिफाई करता है. फिल्म ‘कंगन माई के’ आम भोजपुरी फिल्मों एकदम अलग हटकर बनाई गई है. इसके बारे में टीजर बहुत कुछ बयां कर रहा है. जिसकी हर कोई काफी सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Film: मणि भट्टाचार्य की फिल्म ‘दिल की लगन’ ने बनाया रिकॉर्ड, 2 दिन में मिले इतने मिलियन व्यूज
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं माही
पराग पाटिल के निर्देशन में बनी ‘माई केकंगन’ एक पारिवारिक और सामाजिक फिल्म है जिसकी कहानी माही श्रीवास्तव के किरदार के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म से एक बार फिर माही श्रीवास्तव अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर के माही श्रीवास्तव काफी एक्साइटेड हैं.
‘कंगन माई के’ की पूरी कास्ट
रत्नाकर कुमार एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले बनी इस फिल्म में माही श्रीवास्तव के अलावा अवधेश मिश्रा, विनीत विशाल, अनीता रावत, पुष्पेंद्र कुमार, सोनी राज, आईसी मौर्य, पूजा दूबे, स्वीटी ओझा, श्वेता पांडेय और रितिक दास भी अहम भूमिका में हैं. जाने-माने फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने इस मूवी को प्रड्यूस किया है.