Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

MMS लीक के बाद बदली इस एक्ट्रेस की जिंदगी, 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी; बोलीं- ‘ मैं बहुत कुछ सह रही हूं…’

Bhojpuri actress Video Viral: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु भी MMS लीक कांड में फंसी थीं। अब एक बार फिर त्रिशा अपने एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं।

Trisha Kar Madhu
Trisha Kar Madhu

Bhojpuri actress Video Viral: फिल्म इंडस्ट्री चाहे कोई भी हो, मगर एक्ट्रेसेसे के प्राइवेट वीडियो लीक होने के खबरें अक्सर ही सामने आ रहती हैं। बॉलीवुड, साउथ से लेकर भोजपुरी हसीनाओं के भी एमएमएस लीक होते रहते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु भी MMS लीक कांड में फंसी थीं। अब एक बार फिर त्रिशा अपने एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं।

रोते हुए नजर आई एक्ट्रेस त्रिशा

त्रिशा कर मधु (Trisha Kar Madhu ) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘किस्मत में क्या है’। वीडियो की शुरुआत में ही त्रिशा रो रही हैं और उनके आंखों से लगातार आंसू निकल रहे हैं। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने खुद बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

त्रिशा का छलका दर्द

त्रिशा कर मधु वीडियो में बोलती हैं, ‘पता है मैं पिछले कई सालों से चुप हूं और बहुत कुछ सह रही हूं। ये सोचकर की शायद अब मेरी किस्मत मेरा साथ देगी और हालात अच्छे होंगे, लेकिन सच कहूं तो अब नहीं झेला जाता है। इतना दर्द सह लिया है ना मैने अपनी लाइफ में की अब छोटी से छोटी चीज भी मुझे तोड़ कर रख देती है। मैं चाहे कितना ट्राई कर लूं सबकुछ ठीक करने के लिए लेकिन हर बार मेरे हाथ में निराशा ही लगती है।

यह भी पढ़ें: रेप केस दर्ज होने से बौखलाए मशहूर एक्टर, बोले – ‘किसी भी हद तक…’

भरोस को लेकर बोलीं त्रिशा

इस वीडियो में आगे एक्ट्रेस रोते हुए कहती है कि उन्होंने अपनी इस लाइफ से बहुत कुछ झेल लिया है, जिसे वो अपने शब्दों में भी बता नहीं सकती हैं। उनका कहना है कि उन्हें जिदंगी (Bhojpuri actress Video Viral) में काफी सारे लोग मिले हैं, लेकिन ऐसा कोई नहीं मिला, जो भरोसे के काबिल हो। यहां रिश्ते तो बहुत थे लेकिन हर रिश्ते में अपना फायदा था। एक्ट्रेस का कहना है कि वो इससे ऊब चुकी हैं, अपनी हालातों से और अपनी किस्मत से। हालांकि उन्हें अभी भी भगवान पर भरोसा है कि वो सबकुछ बदल देंगे। सब ठीक हो जाएगा और उन्हें वो सब कुछ मिलेगा, जो वो चाहती हैं।

3 साल पहले लीक हुआ था MMS

गौरतलब है कि त्रिशा कर मधु का एक एमएमएस लीक (Trisha Kar Madhu Video Viral) हुआ था, जो ऑनलाइन साइडों पर खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो के लीक होने के बाद एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। हालांकि उनके फैंस ने उस समय उनका सपोर्ट भी किया था, उस कांड को अब 3 साल बीत चुके हैं और अब एक्ट्रेस अपने करियर में काफी आगे बढ़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:5 साल तक रहा बेरोजगार, बीवी के पैसों से चला घर का खर्च, ‘उड़ता पंजाब’ एक्टर का बड़ा खुलासा

 

First published on: Sep 04, 2024 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.