TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

 ‘मुझे 65 इंजेक्शन लगे फिर बच्चे की रुक गई हार्टबीट’, 3 महीने बाद मिसकैरेज पर एक्ट्रेस का छलका दर्द  

Sambhavna Seth: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने पति अविनाश के साथ 3 महीने प्रेग्नेंट होने के बाद मिसकैरेज का दर्द शेयर किया है। कपल का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

Sambhavna Seth
Sambhavna Seth: एक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश ने अपने फैंस के साथ बेहद दर्दनाक घटना शेयर की है। 44 साल की उम्र में एक्ट्रेस पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं।   लेकिन भगवान को ये मंजूर नहीं हुआ पहली प्रेग्नेंसी में ही संभावना को तीन महीने के बाद मिसकैरेज का सामना करना पड़ा। लंबे समय से पैरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे इस कपल ने व्लॉग के जरिए दर्द को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें 65 इंजेक्शन तक झेलना पड़ा फिर भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

संभावना सेठ को हुआ मिसकैरेज फैंस के साथ शेयर की घटना

एक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश ने 19 दिसंबर को एक व्लॉग अपलोड किया है। इसमें कपल ने बताया है कि कैसे उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 44 साल की उम्र में पहली बार प्रेग्नेंट हुई संभावना का तीन महीने बाद मिसकैरेज हो गया। कपल ने अपने व्लॉग के जरिए इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी। वीडियो में संभावना बेहद टूटे हुए नजर आईं और उनके पति ने बताया कि कैसे उनकी खुशी मातम में बदल गई।

IVF के जरिए हुई थीं प्रेग्नेंट  

संभावना और अविनाश ने बताया है कि वो पिछले कई सालों से IVF के जरिए पैरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे थे। पांचवीं बार में उन्हें सक्सेस मिली थी। उनके डॉक्टर्स ने ये तक कहा था कि संभावना ट्विन्स की मां बन सकती हैं। लेकिन तीसरे महीने में ही बच्चा खो देने की खबर ने दोनों को गहरे सदमें में डाल दिया है। वहीं, अविनाश ने बताया कि उन्होंने बच्चे को वेलकम करने की पूरी तैयारी कर ली थी और संभावना की प्रेग्नेंसी का अच्छी तरह से ख्याल रख रहे थे। यह भी पढे़ं:  Bigg Boss 18 EVICTION: दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन से फैंस का फूटा गुस्सा

65 इंजेक्शन झेलने के बाद रुक गईं बच्चे की सांसे

संभावना ने अपने व्लॉग में बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें 65 इंजेक्शन लगे थे। आईवीएफ की दर्दनाक प्रक्रिया के बावजूद उन्होंने सब कुछ सहन किया, आखिरकार उनके बच्चे की हार्ट बीट थम गई। 2016 में शादी के बाद से यह कपल पैरेंट्स बनने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे। लेकिन इस बार 3 महीने प्रेग्नेंट होने के बाद मिसकैरेज ने गहरा सदमा दे दिया है। यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 से Digvijay Rathi हुए बेघर, दोस्त Shrutika Arjun बनी वजह!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.