Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Pawan Singh के साथ क्यों काम नहीं करती एक्ट्रेंस डिंपल? भोजपुरी इंडस्ट्री में कॉम्प्रोमाइज पर भी की बात

Dimple Singh On Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा में इस समय आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। निधि झा के पॉडकास्ट में एक बार फिर भोजपुरी एक्ट्रेस ने पवन सिंह संग काम करने और भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर काफी शॉकिंग खुलासे किए हैं।

Dimple Singh On Pawan Singh
Dimple Singh On Pawan Singh

Dimple Singh On Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के गाने और फिल्में बिहार के साथ-साथ यूपी में भी काफी पॉपुलर होते हैं और इनके बिना शादी या कोई फंक्शन होना नामुमकिन हैं। एक्टर और एक्ट्रेसेस को लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज रहता है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। मगर इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां लगातार वहां के सुपरस्टार्स को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासा कर रही हैं। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस डिंपल सिंह का भी नाम शुमार हो गया है।

निधी मिश्रा से खुलकर बोलीं डिंपल सिंह

हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस निधि मिश्रा के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस डिंपल सिंह शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में तो बात की हैं। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के कल्चर और एक्टर्स के साथ काम करने के बारे में काफी कुछ ऐसा बताया, जिसे लेकर दर्शकों को कोई जानकारी नहीं है।

पवन सिंह संग क्यों नहीं करती काम

डिंपल सिंह ने इस दौरान पॉवर स्टार पवन सिंह के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा,’पवन सिंह ने उन्हें हमार स्वाभिमान में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कराया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं खुद को बहुत बदनसीब कहूंगी, क्योंकि मैं उनके साथ एक ही फिल्म कर पाई। या कर ही नहीं पाती हूं, उनके जो रूल्स हैं। उनको मैं फॉलो नहीं कर पाती हूं।’ इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कहा कि भोजपुरी स्टार्स का ईगो बहुत बड़ा है और उसकी वजह से भी हीरोइनों को फिल्मों से निकाला जाता है।

भोजपुरी एक्टर्स को लेकर शॉकिंग खुलासा

इसके बाद आगे डिंपल कहती हैं कि आजकल नई लड़कियां जो टिकटॉक से आ रही हैं, उन्हें जल्दी काम मिल जाता है। क्योंकि वो लोग एक्टर्स की बातें मान लेती हैं, लेकिन पहले की एक्ट्रेसेस को काम नहीं मिल रहा है। इस दौरान डिंपल ने दावा करते हुए कहा, वीडियो और रील बनाकर आने वाली हीरोइनें कॉम्प्रोमाइज करके भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। डिंपल ने यहां यह भी कहा कि एक्टर्स हीरोइनों को फिल्मों से निकलवा देते हैं, जो उनकी बातें नहीं सुनती हैं। कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है और उसकी वजह ही काम मिल रहा है, एक्टर्स ही नहीं बल्कि उनके साथ रहने वाले लोग भी एक्ट्रेसेस से अपनी बात मनवाते हैं और इंकार करने पर फिल्में छीन लेते हैं।

स्टार्स के गुर्गों पर कसा तंज

डिंपल ने इस दौरान भोजपुरी स्टार्स के बारे में खुलासा करने के साथ ही यह भी कहा कि इसे लेकर उनको लोग काफी कुछ बोलेंगे, जो एक्टर्स के खुद को लोग होते हैं। रियल फैंस तो कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन स्टार्स के जो चमचे हैं, वो बोलेंगे। डिंपल ने कहा,  ‘मुझे गाली पड़ेगी कि जिसने तुमको स्टार बनाया करियर बनाया। उसको बोल रही हो, अरे मुझे डांस नहीं आता एक्टिंग नहीं आती तो क्या तुम्हारे भइया काम दे पाते क्या?’

यह भी पढ़ें: Aishwarya-Abhishek के डिवोर्स रूमर्स के बीच Amitabh का पोस्ट, कहा- आपका काम खत्म…

First published on: Nov 21, 2024 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.