Tuesday, 7 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bharti Singh को लेकर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सच, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुई थी खास प्रेडिक्शन

Bharti Singh Second Pregnancy: भारती सिंह की प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट तो हो गया है, लेकिन अप्रैल के महीने में ही दो दिग्गज ज्योतिषियों ने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी. 'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन से अब भारती सिंह की प्रेग्नेंसी का कनेक्शन सामने आ चुका है. चलिए जानते हैं कि उन्हें लेकर कौन-सी भविष्यवाणी हुई थी?

Bharti Singh, Laughter Chefts 2
भारती सिंह की प्रेग्नेंसी का 'लाफ्टर शेफ्स' से क्या है नाता? (Photo Credit- Social Media)

Bharti Singh Second Pregnancy: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने दूसरी बार गुड न्यूज सुना दी है. 6 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने पूरी दुनिया को बता दिया है कि ये दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. भारती ने बेबी बंप की तस्वीर भी इंटरनेट पर शेयर कर दी है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस अनाउंसमेंट ने पहले तो फैंस को चौंकाया और फिर खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया, लेकिन अभी एक और चीज आपको हैरान कर सकती है. क्या आप जानते हैं कि भारती सिंह की दूसरी प्रेग्नेंसी का टीवी के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ से खास कनेक्शन है?

यह भी पढ़ें: मिलियन फॉलोअर्स वालीं Maithili Thakur एक पोस्ट से कमाती हैं कितने पैसे? DU से ग्रेजुएट हैं सुरों की मलिका

भारती सिंह की प्रेग्नेंसी का ‘लाफ्टर शेफ्स’ से कनेक्शन

अब भारती सिंह के मां बनने का किसी टीवी शो से कैसे कोई कनेक्शन हो सकता है? आप भी यही सोचकर कंफ्यूज हो रहे होंगे. तो आपको इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए बता देते हैं कि भारती की प्रेग्नेंसी के तार टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी बेस्ड कुकिंग शो से कैसे जुड़े हुए हैं. दरअसल, ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दोनों सीजन भारती सिंह ने ही होस्ट किए हैं. इस शो के दूसरे सीजन में गेस्ट बनकर दो एस्ट्रोलॉजर्स आए थे. इन ज्योतिषियों ने नेशनल टीवी पर कॉमेडी क्वीन को लेकर एक स्पेशल भविष्यवाणी की थी.

यह भी पढ़ें: Bharti Singh फिर हुईं प्रेग्नेंट, पति Haarsh Limbachiyaa संग बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सुनाई गुड न्यूज

अप्रैल में हो गई थी भारती की प्रेग्नेंसी की प्रेडिक्शन

एस्ट्रोलॉजर्स संजीव ठाकुर और साक्षी ठाकुर ने इस शो में साफ शब्दों में ये बात कही थी कि भारती सिंह साल 2025 में मां बनने वाली हैं. ये सुनकर भारती खुशी से झूम उठी थीं. कलर्स ने खुद 7 अप्रैल को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक प्रोमो शेयर किया था. इस प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक ने शो पर आए ज्योतिषियों से पूछा था कि अंकिता के बच्चे कब होंगे? इसके जवाब में उन्होंने विक्की को कहा था कि उन्हें अभी विलम्ब होगा, जबकि साक्षी ठाकुर ने ये बात बोली थी कि साल 2025 में दो महिलाओं के बच्चे होने वाले हैं. इनमें एक नाम भारती सिंह और दूसरा नाम अंकिता लोखंडे का था.

अंकिता को लेकर भी हुई थी भविष्यवाणी

भारती सिंह और अंकिता लोखंडे खुद को लेकर हुई इस प्रेडिक्शन के बाद खुशी से झूम उठी थीं. हालांकि, विक्की ने इस बात का मजाक बनाया था कि उनके पिता बनने में विलम्ब होगा और अंकिता 2025 में मां बनने वाली हैं. खैर, जो भी हो साक्षी ठाकुर ने भारती सिंह को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, वो तो सच हो ही गई. भारती ने तो अच्छी खबर दे दी है, लेकिन अब फैंस अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

First published on: Oct 07, 2025 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.