Bharti Singh Ganesh Chaturthi Celebration: गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास त्यौहार को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए उन्होंने अपने पति हर्ष लिंबाचिया और पूरी टीम के साथ मिलकर 1001 लड्डू तैयार किए। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस के साथ इन लड्डू को तैयार करने का पूरा प्रोसेस दिखाया। उन्होंने बताया कि ये काम उनकी टीम की वजह से ही पूरा हो पाया क्योंकि सभी ने छुट्टी के दिन करीब 12 घंटे काम किया और इतने सारे लड्डू तैयार हो पाए। भारती ने कहा कि ये आइडिया उन्हें हर्ष से मिला था। जिसके बाद दोनों दोपहर करीब 2 बजे अपने ऑफिस पहुंचे और टीम के साथ मिलकर लड्डू बनाना शुरू किया और उनका ये काम देर रात तक चलता रहा।
हर्ष- भारती की नोक झोक
व्लॉग में हमें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों ही लड्डू बनाते नजर आ रहे हैं। भारती बताती हैं कि वो बिना किसी नाप-तौल के सामग्री मिला रही हैं और लड्डू सही बनेंगे या नहीं, ये जिम्मेदारी उन्होंने भगवान पर छोड़ दी है। वहीं हर्ष सिर्फ नारियल घिसते नजर आ रहे थे , जिस पर भारती ने मजाक करते हुए कहा कि वो सही से मेहनत नहीं कर रहे हैं और अभी तक सिर्फ एक ही नारियल को कद्दूकस किया है। इसके बाद हर्ष ये कहते दिखाई दिए कि भारती का ध्यान लड्डू बनाने से ज्यादा व्लॉग बनाने के ऊपर हैं। इसके अलावा भारती ने बाप्पा के लिए एक बड़ा मोदक भी बनाया।
किस किस ने की मदद
भारती के 1001 लड्डू बनाने के इस काम को पूरा में उनकी नैनी, रसोइया, ड्राइवर, ऑफिस स्टाफ और बिल्डिंग के बच्चे भी जुटे हुए थे। भारती ने सभी की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि अगर उनकी ऑफिस टीम मौजूद न होती, तो इतना बड़ा काम कभी पूरा नहीं हो पाता। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें शुरू में तो लगा था कि इतने सारे लड्डू बनाना आसान होगा, लेकिन ये काम काफी मुश्किल निकला। रात 1 बजे तक उनकी टीम ने 1001 से भी ज्यादा लड्डू बना डाले।