TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bharti Singh फिर हुईं प्रेग्नेंट, पति Haarsh Limbachiyaa संग बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सुनाई गुड न्यूज

Bharti Singh Announce Second Pregnancy: देश की सबसे बड़ी कॉमेडियन भारती सिंह फिर से मां बनने वाली हैं. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज सुना दी है. गोले का अब छोटा भाई या बहन इस दुनिया में आने वाला है। भारती ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर इस खबर पर मुहर लगा दी है। अब फैंस और सेलब्स कपल पर प्यार बरसा रहे हैं।

Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa, Bharti Singh pregnant
भारती सिंह ने दी गुड न्यूज. (Photo Credit- Instagram)

Bharti Singh Announce Second Pregnancy: देश की सबसे बड़ी कॉमेडियन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज सुना दी है. काफी समय से भारती सिंह एक ख्वाहिश रख रही थीं कि वो फिर से मां बनना चाहती हैं. अब लगता है भारती की ये दुआ भगवान ने कबूल कर ली है. भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अब हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए खास अनाउंसमेंट की है. कपल ने सभी को बता दिया है कि भारती दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. सभी सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस को इस खबर ने चौंका दिया है. अचानक से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी देकर भारती ने सभी को सरप्राइज कर दिया.

यह भी पढ़ें: कभी हकलाता था ये एक्टर, गुस्से में किया ऐसा काम कारवानी पड़ी सर्जरी, 150 टांकों के बाद मिला सबक

भारती सिंह दूसरी बार बनेंगी मां

आपको बता दें, कुछ ही मिनटों पहले भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. खूबसूरत वादियों के बीच में भारती सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और हर्षा भारती के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. हर्ष ने अपनी पत्नी को पीछे से हग किया हुआ है और दोनों के चेहरों पर ये खुशखबरी देते हुए एक सुकून भरी मुस्कान देखी जा सकती है. सर्दियों के कपड़ों में दोनों पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए भारती और हर्ष ने कैप्शन में लिखा है, ‘हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं.’

यह भी पढ़ें: 2 दिन में शादी टूट जाने का था डर, गुरु जी के कहने पर तलाकशुदा एक्ट्रेस का मांगा हाथ; फिल्मी है ‘हम आपके हैं कौन’ स्टार की कहानी

हर्ष और भारती ने दी खुशखबरी

इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खुशियों की लहर दौड़ गई है. हर कोई भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही मिनटों में भारती का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब सेलेब्स और फैंस इस तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस निति टेलर, अदिति भाटिया, सायंतनी घोष, मुनव्वर फारूकी की पत्नी मेहजबीन, अनीता हसनंदानी, शिल्पा शिरोडकर, दृष्टि धामी, जन्नत जुबैर, शोएब इब्राहिम की बहन सबा, दिव्या अग्रवाल, अदा खान और फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान ने भी कपल को बधाई दी है.

गोला बनेगा बड़ा भैया

अभी तो इस फोटो पर और भी कमेंट्स आने बाकी हैं क्योंकि इस खबर का तो हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. भारती काफी समय से फिर से मां बनना चाहती थीं. आपको बता दें, इन दोनों का बेटा गोला भी अब बड़ा हो चुका है. वहीं, भारती चाहती हैं कि उन्हें अब एक बेटी हो जाए. वो बेटी की ख्वाहिश में बेताब हैं. ये मोमेंट्स फिलहाल भारती और हर्ष के लिए बेहद स्पेशल हैं.

First published on: Oct 06, 2025 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.