Bharti Singh Announce Second Pregnancy: देश की सबसे बड़ी कॉमेडियन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज सुना दी है. काफी समय से भारती सिंह एक ख्वाहिश रख रही थीं कि वो फिर से मां बनना चाहती हैं. अब लगता है भारती की ये दुआ भगवान ने कबूल कर ली है. भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अब हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए खास अनाउंसमेंट की है. कपल ने सभी को बता दिया है कि भारती दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. सभी सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस को इस खबर ने चौंका दिया है. अचानक से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी देकर भारती ने सभी को सरप्राइज कर दिया.
यह भी पढ़ें: कभी हकलाता था ये एक्टर, गुस्से में किया ऐसा काम कारवानी पड़ी सर्जरी, 150 टांकों के बाद मिला सबक
भारती सिंह दूसरी बार बनेंगी मां
आपको बता दें, कुछ ही मिनटों पहले भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. खूबसूरत वादियों के बीच में भारती सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और हर्षा भारती के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. हर्ष ने अपनी पत्नी को पीछे से हग किया हुआ है और दोनों के चेहरों पर ये खुशखबरी देते हुए एक सुकून भरी मुस्कान देखी जा सकती है. सर्दियों के कपड़ों में दोनों पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए भारती और हर्ष ने कैप्शन में लिखा है, ‘हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं.’
हर्ष और भारती ने दी खुशखबरी
इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खुशियों की लहर दौड़ गई है. हर कोई भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही मिनटों में भारती का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब सेलेब्स और फैंस इस तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस निति टेलर, अदिति भाटिया, सायंतनी घोष, मुनव्वर फारूकी की पत्नी मेहजबीन, अनीता हसनंदानी, शिल्पा शिरोडकर, दृष्टि धामी, जन्नत जुबैर, शोएब इब्राहिम की बहन सबा, दिव्या अग्रवाल, अदा खान और फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान ने भी कपल को बधाई दी है.
गोला बनेगा बड़ा भैया
अभी तो इस फोटो पर और भी कमेंट्स आने बाकी हैं क्योंकि इस खबर का तो हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. भारती काफी समय से फिर से मां बनना चाहती थीं. आपको बता दें, इन दोनों का बेटा गोला भी अब बड़ा हो चुका है. वहीं, भारती चाहती हैं कि उन्हें अब एक बेटी हो जाए. वो बेटी की ख्वाहिश में बेताब हैं. ये मोमेंट्स फिलहाल भारती और हर्ष के लिए बेहद स्पेशल हैं.