Saturday, 4 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘ओह माई गॉड…’, भाग्यश्री को भाया पंकज त्रिपाठी का अतरंगी लुक, रणवीर सिंह बोले- ‘बिगड़ गए’

Bhagyashree On Pankaj Tripathi New Look: पंकज त्रिपाठी का नाम अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार उनके चर्चा में बने रहने की वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म या सीरीज नहीं बल्कि उनका फैशन है. इंस्टाग्राम पर पंकज त्रिपाठी के करीब 5 मिलियन फॉलोवर्स है, जो उनकी हर एक अपडेट जानने के लिए हमेशा […]

Bhagyashree On Pankaj Tripathi New Look
भाग्यश्री को भाया पंकज त्रिपाठी का अतरंगी लुक (photo source- instagram)

Bhagyashree On Pankaj Tripathi New Look: पंकज त्रिपाठी का नाम अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार उनके चर्चा में बने रहने की वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म या सीरीज नहीं बल्कि उनका फैशन है. इंस्टाग्राम पर पंकज त्रिपाठी के करीब 5 मिलियन फॉलोवर्स है, जो उनकी हर एक अपडेट जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते है. लेकिन इस बार पंकज त्रिपाठी ने अपने नए अंदाज से सभी को हैरान कर दिया है.अपने इस नए लुक की वजह से पंकज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद आया तो वहीं लोगों को उनका ये लुक बिल्कुल नहीं भाया. इसी पोस्ट पर एक मशहूर एक्ट्रेस का भी कमेंट देखने को मिला.

इस एक्ट्रेस को भाया पंकज का लुक

पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है. फोटो में वो ब्लैक नेट के शर्ट के साथ ग्रीन कलर का लॉन्ग कोट और रेड सलवार पहने नजर आ रहे हैं. सर पर टोपी भी लगाई हुई है. कोट और सलवार दोनों पर ही गोल्डन रंग की कढ़ाई की हुई है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘एक नई शुरुआत’. इसके आगे वो लिकजते हैं कि ये एक नई चीज की शुरुआत है. एक नया अपग्रेड? उनके इस पोस्ट पर लोग तरह- तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री का कमेंट भी इस पोस्ट पर नजर आया. उन्होंने लिखा ओह माई गॉड, क्या बात है ? उन इस कमेंट से साफ समझ आ रहा है कि उनको पंकज का ये लुक पसंद आया. इसके अलावा पोस्ट पर और भी कई सेलेब्स के रिएक्शन देखने को मिले जैसे राघव जुयाल और सबा पटौदी.

रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

रणवीर भी अक्सर अपनी अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में रहते हैं. पंकज के पोस्ट पर उनका कमेंट भी देखने लायक है. उन्होंने लिखा अरे, ये क्या गुरुजी, हम सुधर गए और आप बिगड़ गए? उन्होंने ये बात खुद के फैशन को ध्यान में रखते हुए कहा है क्योंकि वो भी आए दिन नए- नए अतरंगी लुक अपनाते रहते हैं.

First published on: Oct 04, 2025 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.