Crime Thrill Film on OTT: ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहते हैं. आज कल हर कोई घर बैठे फिल्मों का मजा लेना चाहता है. इसलिए ओटीटी पर रिलीज होने वाली बेस्ट और अच्छी फिल्मों की सर्च लगातार जारी रहती है. अगर आप भी घर बैठे कुछ कमाल का देखना चाहते हैं, तो हम आपको एक फिल्म के बारे में बता रहे है, जिसमें कमाल का क्राइम और थ्रिलर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
2 घंटे 7 मिनट की फिल्म
दरअसल, यहां हम जिस फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘भगवत चैप्टर 1: राक्षस’ है, जो अपने सस्पेंस और शानदार कलाकारों से दर्शकों को बांधे रखती है. 2 घंटे 7 मिनट की इस क्राइम थ्रिलर में आपको सस्पेंस, इमोशन और दमदार एक्टिंग सब एक साथ ही देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ‘मेरी किकी दुल्हन…’, शादी के बाद कार्तिक आर्यन को आई बहन की याद, बोले-छोटी बच्ची थी
7.4 की IMDb रेटिंग
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अक्षय शेर ने किया है और ये फिल्म सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है. इसके अलावा अगर इसकी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो फिल्म को 7.4/10 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म में आपको अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार अहम किरदार में मिलेंगे, जो अपने एक्ट से हर किसी का दिल जीत रहे हैं.
19 लड़कियों की हत्या
अब आप भी सोच रहे होंगे कि इस फिल्म को कहां देखा जा सकता है, तो हम आपको बता देते हैं कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर मौजूद है और इसे वहीं पर आराम से घर बैठे देख सकते हैं. इस फिल्म में 19 लड़कियों की हत्या की जाती है, जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझाती है.
यहां में फ्री में देखें फिल्म
हालांकि, पुलिस के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होगा और उन्हें किन मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना होगा. इसके लिए फिल्म को देखा जा सकता है. इस फिल्म में इंस्पेक्टर विश्वास भगवत (अरशद वारसी) बेहद अहम किरदार निभा रहे हैं. अगर आप भी मर्डर से भरी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो सीधे ZEE5 का रुख कर सकते हैं.