TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

ताहिरा कश्यप से पहले इन स्टार्स ने झेली दो बार कैंसर की मार

Tahira Kashyap: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद दोबारा कैंसर हुआ है, जबकि पहले एक बार कैंसर को मात दे चुकी हैं। ताहिरा कश्यप से पहले कई स्टार्स दो बार कैंसर की मार झेल चुके हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं।

tahira cancer
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार कैंसर हो गया है। ताहिरा कश्यप ने आज एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद दोबारा कैंसर हुआ है, जबकि पहले एक बार कैंसर को मात दे चुकी हैं। बॉलीवुड में कई स्टार्स कैंसर से कई साल लड़ाई लड़ चुके हैं, जिसमें संजय दत्त, मनीषा कोइराला, माहिमा चौधरी जैसे नाम शुमार हैं। ताहिरा कश्यप से पहले कई स्टार्स दो बार कैंसर की मार झेल चुके हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें: मशहूर इंफ्लुएंसर ने गुपचुप की शादी? निकाह के वीडियो ने मचाई हलचल

शैनन डोहर्टी

अमेरिकी एक्ट्रेस शैनन मारिया डोहर्टी को भी दो बार कैंसर हुआ था। साल 2015 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला और दो साल की लड़ाई के बाद वो साल 2017 में उससे मुक्त हुईं। मगर साल 2020 में एक बार फिर स्टेज 4 का कैंसर लौट आया। 2023 तक उनका कैंसर दिमाग तक फैल गया था  और इसी के चलते साल 2024 में उनका निधन हो गया।

जेन फोंडा

अमेरिकी एक्ट्रेस और कार्यकर्ता जेन सीमोर फोंडा भी कई बार कैंसर की चपेट में आई हैं, उनका सबसे पहले 2010 में ब्रेस्ट कैंसर और फिर 2018 में उन्होंने लिप ट्यूमर हटवाया। 2022 में एक्ट्रेस ने नॉन-हॉजकिन लिंफोमा कैंसर। हालांकि वो हर बार मजबूती से इसके सामने खड़ी रही हैं और जेन फोंडा इस बात की मिसाल है कि किसी भी मुश्किल वक्त में इंसान को हार नहीं माननी चाहिए।

ह्यू जैकमैन

ह्यू माइकल जैकमैन एक ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता और निर्माता हैं और वो अपनी फिल्म 'एक्स मैन' के लिए फेमस हैं। वूल्वरिन के किरदार से फेम पाने वाले एक्टर ह्यू जैकमैन स्किन कैंसर से कई बार जूझे हैं। साल 2013, 2014, 2016, 2021 तक कई बार कैंसर की मार झेलने वाले ह्यू लोगों के बीच अब जागरुकता फैलाते रहते हैं और फैंस को अक्सर वो सनस्क्रीन और स्किन चेकअप की सलाह देते हैं।

मिस्टर टी

मिस्टर टी का पूरा नाम लॉरेंस ट्यूरेड है, जो उनको प्रोफेशनली लोग मिस्टर टी के नाम से जानते हैं। मिस्टर टी को सबसे पहले साल 1995 में टी-सेल लिंफोमा कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद कई बार एक्टर का कैंसर लौटा है, लेकिन बार बार उन्होंने उसे हराया है।

एलिजाबेथ टेलर

ब्रिटिश और अमेरिकी एक्ट्रेस डेम एलिजाबेथ रोजमोंड टेलर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिन्हें 1997 में ब्रेन ट्यूमर हुआ था और फिर साल 2004 में स्किन कैंसर हुआ था और इसके साथ ही उनका हार्ट फेल्योर भी हुआ था। साल 2011 में एलिजाबेथ टेलर ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ कब और कहां होगा शुरू? देखें 15 कंटेस्टेंट की टेंटेटिव लिस्ट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.