Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Sikandar से पहले JioHotstar पर देखें Salman Khan की ये 5 फिल्में, रोमांस-एक्शन का मिलेगा डोज

Salman Khan Movies on JioHotstar: सलमान खान की लेटेस्ट मूवी 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो चुका है। 'सिकंदर' से पहले आप सलमान की पांच फिल्मों को जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Salman Khan Movies on JioHotstar: सलमान खान की अपकमिंग एक्शन मूवी 'सिकंदर' (Sikandar) का टीजर रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही टीजर ने बवाल काट दिया है। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर आप सिकंदर से पहले भाईजान की पांच फिल्में देख सकते हैं। इन मूवीज में आपको रोमांस से लेकर एक्शन तक का डोज मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं? यह भी पढ़ें: Salman Khan की Sikandar का दमदार टीजर रिलीज, एक्शन स्वैग में लौटे भाईजान

Bajrangi Bhaijaan

सलमान खान की इस मूवी में आपको कॉमेडी के साथ-साथ भरपूर एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में आपको सलमान खान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में देखने को मिलेंगे।

Partner

डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें सलमान खान के साथ गोविंदा, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Prem Ratan Dhan Payo

इस एक्शन रोमांटिक मूवी को भी आप अपने फ्री टाइम में बिंज वॉच कर सकते हैं। इसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में सलमान खान डबल रोल प्ले करते नजर आए हैं। इसमें सोनम कपूर भी लीड रोल में हैं।

Tubelight

सलमान खान की ये वॉर ड्रामा फिल्म भी लिस्ट में शामिल है। इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें सलमान के साथ-साथ सोहेल खान और ओम पूरी भी मुख्य भूमिका में हैं। ये अमेरिकी फिल्म लिटिल बॉय की रीमेक है।

Tere Naam

सलमान की इस रोमांटिक एक्शन मूवी को भी आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसमें सलमान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में हैं। वहीं इसके गाने आज भी लोगों के फेवरेट है। इसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Ramzan 2025: हिंदू होकर रमजान मनाते हैं ये 5 एक्टर, भाईचारे का देते हैं पैगाम; जानें लिस्ट में कौन-कौन?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.