TrendingWomen's Day 2025Khatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Baywatch की खूबसूरत एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, घरेलू हिंसा-तलाक का झेल चुकी थीं दर्द

Baywatch Actress Pamela Bach Died: बेवॉच एक्ट्रेस पामेला बाख अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने 62 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Baywatch Actress Pamela Bach Died: 'बेवॉच' फेम एक्ट्रेस पामेला बाख का निधन हो गया है। एक्ट्रेस डेविड हैसलहॉफ की पूर्व पत्नी थीं। वहीं एक्टर ने ही उनकी मौत की जानकारी शेयर की है। वहीं लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय को शक है कि 62 साल की एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है। वहीं वो हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों में से एक थीं। उनके जाने का से फैंस भी सदमे में हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: Don 3 में Kiara Advani को कौन करेगी रिप्लेस? नेटिजन्स ने मेकर्स को सजेस्ट किए इन 2 हसीनाओं के नाम

सुसाइड का शक

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय में एक्ट्रेस की मौत के कारणों का पता लगाया गया था। जहां जांच में सामने आया कि एक्ट्रेस ने खुदकुशी की है। हालांकि उनके सुसाइड करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

एक्स हस्बैंड ने किया पोस्ट

वहीं उनके एक्स हस्बैंड डेविड हैसलहॉफ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक्ट्रेस की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'हमारा परिवार हाल ही में पामेला हासेलहॉफ के निधन से बहुत दुखी है। हम इस कठिन समय के दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं, लेकिन हम इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजरने और शोक मनाने के दौरान गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।'

डेविड हैसलहॉफ से की थी शादी

पामेला बाख को पामेला हैसलहॉफ के नाम से भी जाना जाता था। वो हॉलीवुड की मशहूर मूवी 'द यंग एंड द रेस्टलेस' में भी दिखाई दे चुकी थीं। वहीं एक्ट्रेस की शादी डेविड हैसलहॉफ से दिसंबर 1989 में हुई थी। हालांकि ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी और जनवरी साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया था। दोनों बेवॉच में भी साथ दिखाई दिए थे।

क्यों हुआ था तलाक?

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार कपल के बीच घरेलू विवाद की वजह से तलाक हुआ था। एक्ट्रेस ने डेविड पर घरेलू हिंसा करने के भी आरोप लगाए थे। कपल की दो बेटी भी हैं टेलर और हेली। अब एक्ट्रेस की मौत से उनका परिवार भी सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। यह भी पढ़ें: DGP की एक्ट्रेस बेटी की जेल जाने से हुई कैसी हालत, 15 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.